अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:लघु सचिवालय में आगंतुकों की सुविधा और बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग तथा जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य विषय लघु सचिवालय परिसर में पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाना रहा। डीसी अजय कुमार ने कहा कि लघु सचिवालय जिले का प्रशासनिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक कार्यों के लिए आते हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि पार्किंग की पर्याप्त एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था हो, ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया जाए, वाहनों के प्रवेश और निकास को आसान बनाया जाए तथा अवैध खड़े होने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाए।
डीसी ने कहा कि “नागरिक जब लघु सचिवालय आएं तो उन्हें अपने वाहन के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान तुरंत मिलना चाहिए। इससे समय की बचत होगी और प्रशासन पर आमजन का विश्वास भी मजबूत होगा।बैठक में यातायात व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। राजीव चौक पर पैदल यात्रियों के सुरक्षित पार पथ को लेकर अधिकारियों ने सुझाव साझा किए। डीसी ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर भी जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे। बैठक में अधिकारियों और जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने पार्किंग व नागरिक सुविधा से संबंधित अपने सुझाव दिए। डीसी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आमजन को त्वरित समाधान और सहज सेवाएँ उपलब्ध कराना है, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ, डीएलएसए के सचिव रजत वर्मा, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, एसीपी हेडक्वार्टर सत्यपाल यादव, एसीपी ट्रैफिक जयसिंह , सीटीएम सपना यादव, जिला रेडक्रोस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान निकेश राज यादव, नाजर प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments