Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

साइबर थाना की टीम ने डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर, ग्राहकों के बैंक के खातों से लाखों उड़ाने वाले गैंग का पर्दाफाश -देखें वीडियो।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: साइबर थाना पुलिस ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो लोगों के डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर उनके बैंक खातों से लाखों रूपए उड़ा लेते थे। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं और इनके कब्जे से एक लाख 93 हजार रूपए नकद,50 डेबिट कार्ड आदि सामानों को बरामदकिए गए हैं। इन तीनों आरोपितों को साइबर थाने में दर्ज एक मुकदमे में अरेस्ट किया गया हैं । इन आरोपितों के कई और साथियों को अभी अरेस्ट किया जाना बाकि हैं। ये खुलासा आज डीसीपी मुख्यालय डा. अर्पित जैन ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए।  

डीसीपी डा. अर्पित जैन ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर थाने के एसएचओ बसंत कुमार की टीम ने आमजनों के डेबिट कार्ड को क्लोन करके उनके बैंक खातों से लाखों रूपए उड़ाने के मामले में तीन आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। इन तीनों आरोपितों के नाम मुबारिक, आरिफ व मजहर हैं। उनका कहना हैं कि ये तीनों दुकानों पर कर्मचारी बन कर काम करते थे और अपनी स्कीमर मशीन के जरिए वहां पर आने वाले ग्राहकों के डेबिट कार्ड की जानकारी के साथ -साथ उनका एटीएम पिन भी हासिल कर लेते थे। उनका कहना हैं कि इन आरोपितों ने यह भी बताया कि वह लोग बड़ी बड़ी दुकानों पर कर्मचारी बनकर काम करते थे और अपनी स्कीमर मशीन के जरिए.वहां पर आने वाले ग्राहको के डेबिट कार्ड की जानकारी के साथ साथ उनका एटीएम पिन भी हासिल कर लेते थे। इसके बाद ग्राहक के डेबिट कार्ड की जानकारी अपने किसी पुराने डेबिट में कॉपी करके उसका क्लोन तैयार कर लिया जाता था। इसके बाद किसी भी मनी ट्रांसफर आउटलेट के जरिए ग्राहक के डेबिट कार्ड से पैसे निकाल लिए जाते थे। 

आरोपितों ने इसी तरीके से फरीदाबाद सेक्टर-23 निवासी प्रभंजन के.आर.सिंह के डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर भिवाडी स्थित पवन कॉम्युनिकेशन की मनी ट्रांसफर आउटलेट से 3,40,000 रुपये धोखे से हडपे थे। प्रभंजन के. आर. सिंह ने इसकी शिकायत फरीदाबाद के साइबर थाना में दी जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419,420 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई।  पवन कॉम्युनिकेशन भिवाड़ी की तरफ से भी इन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज है जिस में आरोपित जेल की सजा काट रहे थे। उनका कहना हैं कि पूछताछ में आरोपितों  ने ये भी  बताया कि वह अबतक इस प्रकार की करीब 20 वारदातो अंजाम देकर  20 लाख से ज्यादा रकम की धोखाधड़ी से निकाल चुके हैं, जिसकी सूचना सम्बंधित राज्य की पुलिस को दे दी गई है। आरोपितों  से कुल 1,93,000/- रुपये, 50 डेबिट कार्ड और 2 स्कीमर डिवाइस बरामद किए गए हैं जिसमे से आरोपित आरिफ से 83,000, मजहर से 78,000 और  मुबारिक से 32,000 रुपये बरामद किए गए है। ये आरोपित  मुबारिक, राजस्थान के अलवर, आरिफ, बल्लबगढ के आदर्श नगर और मजहर, मेवात के फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं।

Related posts

पहला ऐसा लोकसभा चुनाव हैं जो राष्टवाद के नाम पर लड़ा जड़ा जा रहा हैं इस लिए मेरे व मेरे समाज का वोट नरेंद्र मोदी को : हंस

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सरकार की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और मातृभाषा के साथ रोजगार परक भी: बंडारू दत्तात्रेय

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज भी रह चूका हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!