Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

अपराध शाखा पुलिस ने 50 हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर की जा रही लगातार कार्रवाई के तहत सीआईए की टीम ने जिला नूंह से 50,000 रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस भी बरामद किया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धुलावट निवासी सााहिद उर्फ पोलो के रूप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी से लूट, डकैती, चोरी और हत्या के प्रयास से जुड़े लगभग तीन दर्जन मामलों को खुलासा हुआ है।गुरुग्राम और मानेसर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में शामिल आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था। लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही गुरुग्राम पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया था। मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को केएमपी धुलावट के पास से दबोच लिया। इस सिलसिले में मामला दर्ज होने के बाद, आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है और मामले की गहनता से जाँच की जा रही है।

Related posts

चंडीगढ़: 2010 से 2016 तक प्रदेश में रजिस्ट्रीयों के मामले में 7-ए के उल्लंघनों की जांच करवाई जाएगी- मनोहर लाल

Ajit Sinha

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 79 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

पुलिस आयुक्त राकेश आर्य द्वारा 6 पुलिसकर्मियों को “Hero of the Week” के अंतर्गत प्रशंसा पत्र देखकर किया सम्मानित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!