अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पंचकूला पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 पंचकूला की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित ट्राई सिटी में नशा तस्करी का काम कर रहा था और उत्तर प्रदेश से अफीम लाकर यहां सप्लाई करता था। ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में “नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान” अभियान के तहत लोगों को लगातार नशे से बाहर निकालने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
दिनांक 11 मई 2025 को क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम गश्त पर थी, तभी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है, सेक्टर-26 पंचकूला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने एक पेड़ के नीचे किसी व्यक्ति को अफीम सप्लाई करने आने वाला है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर मंदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बताई गई लोकेशन पर दबिश देकर युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की।पूछताछ में आरोपित की पहचान मनीराम पुत्र स्वर्गीय सत्यपाल, निवासी गांव दियोरिया, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश), उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके बैग से 2 किलो 613 ग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमंदिर पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है।आज दिनांक 12 मई को आरोपित मनीराम को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह अफीम की खेप कहां से लाता था और ट्राईसिटी में किसे सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन व अन्य माध्यमों से उसके नेटवर्क और मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की दिशा में कार्रवाई कर रही है।नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान को और तेज करते हुए अधिकारियों ने ड्रग्स हॉटस्पाट्स की पहचान कर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ ऐसे ठिकानों पर छापेमारी के आदेश दिए है। पंचकूला पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करें। यदि किसी को नशा तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो वह तुरंत पंचकूला पुलिस द्वारा जारी किए गए ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर संपर्क करें। पुलिस प्रशासन आश्वस्त करता है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments