अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग संपन्न कराने के बाद पुलिस की प्राथमिकता नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग संपन्न कराने की है. इसलिए पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एवं तीनों जोन में सभी डीसीपी, अपने क्षेत्र के बाजारों, धार्मिक स्थल एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता और निगरानी के लिए फ़ुट मार्च किया. अपने मार्च के दौरान संदिग्ध लोगों की चेकिंग और सत्यापन किया गया। वही व्यापारिक प्रतिष्ठानों और बाजारों में दुकानदारों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीना ने अधिकारियों के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों के आसपास फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। शहर के अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि को होने से रोका जा सके जिससे शहर में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहे, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गई साथ ही कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने हेतु जोन एवं सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है. शिवहरि मीना ने बताया कि कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति/वाहनों को पिकेट व बैरिकेडिंग लगाकर चेक किया जाए, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए तथा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उनके द्वारा सभी पीसीआर व डायल 112, पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments