Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

कांग्रेस: के सी वेणुगोपाल,तारिक अनवर सहित कई दिग्गजों ने आयोजित प्रेस कांग्रेस में क्या कहा,लाइव सुने इस वीडियो में

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
तारिक़ अनवर ने कहा कि अभी वेणुगोपाल ने बहुत विस्तार से जो हमारा महाधिवेशन होने जा रहा है रायपुर में, उसके बारे में आप को जानकारी दी ।
हम लोग, तमाम जो हमारे सभी कांग्रेस साथी हैं, कार्यकर्ता हैं, हमारे परिवार के लोग, सबको हम लोगों ने आमंत्रित किया है। उन्होंने सारी डिटेल आपको बताई है, नंबर आपको बताए हैं, कितने लोग आ रहे हैं उसमें।ये जाहिर है कि अभी जो 2024 और 2023 में जो चुनाव होने जा रहा है, एक प्रकार से इसकी तैयारी भी होगी, क्योंकि हमारे सभी बड़े नेता,

कांग्रेस अध्यक्ष और सोनिया, राहुल, प्रियंका सभी लोग आएंगे उसमें और संबोधित करेंगे उसको और एक जो ऊर्जा मिली है हमलोगों को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पूरी पार्टी को, पूरे संगठन को, उसी को आगे बढ़ाना है और उसको कंटिन्यू करना है,आएंगे, उसमें और संबोधित करेंगे उसको और एक जो ऊर्जा मिली है हम लोगों को ‘भारत जोड़ो यात्रा’से पूरी पार्टी को, पूरे संगठन को, उसी को आगे बढ़ाना है और उसको कंटिन्यू करना है।

हम लोग उम्मीद करते हैं कि इस अधिवेशन में कांग्रेसजनों को विशेष रूप से मार्गदर्शन मिलेगा। जो हम लोग प्रस्ताव लेने जा रहे हैं,चाहे वो राजनीतिक प्रस्ताव हो, अंतर्राष्ट्रीय हो, इकोनॉमिक हो और उसके साथ-साथ यूथ का है, शेड्यूल्ड कास्ट, शेड्यूल्ड ट्राइब का और सोशल जस्टिस का है, वो सभी चीज़ें, वो हमारे लिए बहुत अहम हैं, वो अधिवेशन का हिस्सा होंगी और उन प्रस्तावों को लेकर आगे पार्टी के जो भी आधिकारिक निर्देश होंगे, उनका हम पालन करेंगे। मैं यही समझता हूं कि ज़्यादा बोलने की आवश्यकता नहीं है,क्योंकि विस्तार से अभी आपको वेणुगोपाल जी ने सारी बात कह दी है।पवन बंसल ने कहा कि मैं इसमें इतना ही कहना चाहूंगा कि 26 तारीख को 2 बजे तो प्रोग्राम, जहाँ तक सेशन है, वो कनक्लूड हो जाएगा। उसके बाद शाम को 4 बजे के बाद एक रैली होती है, एक ट्रेडिशनली उसी हिसाब से जब सेशन समाप्त होता है, उसके बाद एक रैली होती है।उस रैली में अच्छी तादाद में छत्तीसगढ़ के लोग होंगे और जितने लोग हमारे यहाँ से 15,000 उस सेशन में पहुंचे होंगे, ये भी उसमें शामिल होंगे।

Related posts

गुटबाजी और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी कांग्रेस, जनता का भला नहीं कर सकती : डा. सतीश पूनिया

Ajit Sinha

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज राहुल गांधी पर किया पलटवार-सुने इस वीडियो में

Ajit Sinha

ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित सभी विजेता अपने वतन लौटे, एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत, बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों की गूंज।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x