अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस ने अग्निवीरों को निजी सुरक्षा एजेंसियों में भर्ती वाले गृह मंत्रालय के ताजा नोटिफिकेशन को अग्निवीरों के साथ धोखा बताते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने वादे से मुकरते हुए उन्हें निजी सुरक्षा एजेंसियों और अडानी डिफेंस जैसी कंपनियों की निजी आर्मी बनाने के लिए सौंप रही है। इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए पार्टी के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने मोदी सरकार के उस वादे की याद दिलाई, जिसमें चार साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त होने वाले 75 प्रतिशत अग्निवीरों को पेंशन वाली सरकारी नौकरी देने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि अब गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिटायर होने वाले अग्निवीरों को देश की शीर्ष दस निजी सुरक्षा एजेंसियों में रखा जाएगा। हरियाणा सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए पुलिस विभाग को गृह मंत्रालय के निर्देश का पालन करने को कहा है।
कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार अग्निवीरों को निजी सुरक्षा एजेंसियों और अडानी डिफेंस जैसी कंपनियों को सौंपने जा रही है। उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध में वैगनर आर्मी की भूमिका का उदाहरण देते हुए आशंका व्यक्त की कि प्रशिक्षित अग्निवीरों को अडानी डिफेंस जैसी कंपनियों में एक निजी आर्मी की तरह काम करने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब किसानों के लिए तीन काले कानून लाए गए थे, तब उससे पहले अडानी ने पूरे देश में अनाज का भंडारण करने के लिए जमीन खरीद ली थी। इसी तरह अडानी डिफेंस कंपनी के 2015 में अस्तित्व में आने के बाद 2020-22 तक सेना में भर्तियां नहीं हुईं। मोदी सरकार ने अडानी डिफेंस को फायदा पहुंचाने के लिए कई ठेके दिए और अब इसी कड़ी में इस कंपनी को चार साल के प्रशिक्षित अग्निवीर सौंपे जाएंगे।

कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि निजी सुरक्षा एजेंसियों में भर्ती की खबर से सेवारत अग्निवीरों के मनोबल को भारी धक्का लगेगा। उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के कारण सेना में जवानों की संख्या 15 लाख से घटकर 11 लाख हो गई है, जो देश की सुरक्षा के लिए घातक है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 3,000 अग्निवीरों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने एस-400 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग कर देश की सुरक्षा को मजबूत किया। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन अग्निवीरों ने इतना अच्छा काम किया, उन्हें अब पेंशन वाली सरकारी नौकरी के वादे के विपरीत निजी सुरक्षा एजेंसियों में क्यों भेजा जा रहा है?कर्नल रोहित चौधरी ने आगे पूछा कि अग्निवीरों को कब नियमित किया जाएगा; अगले साल से सेवानिवृत्त होकर लौटने वाले अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी कब और कहां दी जाएगी?कर्नल चौधरी ने बताया कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सत्ता में आने पर अग्निवीर योजना को तुरंत खत्म करने और 2022 में रोकी गई डेढ़ लाख युवाओं की सेना में भर्ती को नियमित करने का वादा किया है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि राहुल गांधी लगातार कहते आए हैं कि देश को कम प्रशिक्षित सैनिक दिए जा रहे हैं और मोदी सरकार सैनिकों की पेंशन काटकर अपने पूंजीपति मित्रों की तिजोरी भर रही है। कर्नल रोहित चौधरी ने ‘जय जवान अभियान’ के दूसरे चरण के जारी रहने की बात कही और कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी सैनिकों के हित में सवाल पूछती रहेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

