
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस सांसदजयराम रमेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नमस्कार साथियों। आज हमारे महासचिव, संगठन के प्रभारी केसी वेणु गोपाल आपको ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के बारे में कुछ और जानकारी देंगे। ये अभियान 26 जनवरी को शुरु होगा और 26 मार्च तक चलेगा और आज वेणुगोपाल ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का लोगो रिलीज कर रहे हैं और उसके साथ-साथ जो एक पन्ने की चार्जशीट है, मोदी सरकार के खिलाफ, मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में, उसको भी वो रिलीज करेंगे। पहले ही मैंने राहुल का जो खत है, जो हर घर पहुंचाया जाएगा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का संदेश लेकर, वो पहले ही मैंने रिलीज किया है। तो आज लोगो और चार्जशीट वेणुगोपाल जी रिलीज करेंगे और ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के बारे में आपको संबोधित करेंगे।

(एक पन्ने की चार्जशीट और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लोगो रिलीज किया गया।) 



