Athrav – Online News Portal
पलवल फरीदाबाद

सीएम नायब सैनी साहब, एनएचएआई की लापरवाही, नाकामी की सजा भुगत रहे है लंबे समय से वाहन चालक को लंबा जाम फंस।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:दिल्ली-आगरा हाईवे पर गांव बघौला में बनाए जा रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर वाहन चालकों को लंबा जाम झेलना पड़ रहा है। इस जाम में सबसे ज्यादा बेहाल एम्बुलेंस में सवार मरीज रहते हैं, जिन्हें जान बचाने के लिए एक- एक मिनट कीमती होती हैं, हैरानी की बात तो यह है कि सड़क निर्माण में जुटे इंजीनियर जाम के कारणों का पता लगा पाने में विफल रहे हैं। यहीं कारण हैं कि पिछले कई महीनों से यहां से गुजरने वाले वाहन चालक। शासन व प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं। गांव बघौला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर पहुँचकर,उन कारणों को जानने का प्रयास किया जिनके चलते यहां पर अक्सर जाम लगने की समस्या का पता चला.
 
बल्लभगढ़ से पलवल की ओर जाते वक्त गांव बघौला में देखने को मिला कि जो नाली वर्षों पूर्व में एनएचएआइ ने गांव के पानी की निकासी के लिए बनाई थी, उस लाइन में करीब 500 मीटर के हिस्से में कुछ पाइप मिट्टी से भरे पड़े हैं। जबकि बाकी नाली के जरिए पानी आसानी से तालाब में पहुंच जाता है। ग्राम पंचायत को यहां इंजन लगाकर गांव के पानी को मात्र 500 मीटर दूर एनएचएआइ की बनी नाली में भारी भरकम बजट खर्च करना पड़ रहा हैं। इससे जहां पानी निकासी पर हर रोज हजारों रुपए डीजल पर खर्च किए जा रहे हैं, वहीं नाली में मिट्टी भरे होने से यह पानी सड़क पर जमा होता रहता हैं, इससे सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं, जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को लंबा जाम झेलना पड़ता हैं।

समाधान
जानकारों की मानें तो अगर नाली में बंद पाइपों को निकलवा दिया जाए तो गांव का पानी आसानी से एनएचएआई की ओर से बनी नाली से निकल सकता है। इससे हर रोज ग्राम पंचायत का डीजल पर हो रहे पैसे की बर्बादी भी रुक सकती हैं और जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा।
समाधान 2
जहां से भी टाइल उखड़े, उन्हें तुरंत बदलवाया जाए। इससे जाम से राहत मिलना तय है। लेकिन टाइल उखड़ी होने से गहरे गड्ढे बन जाते हैं, इस कारण जाम लग जाता हैं।
पलवल से बल्लभगढ़ जाने की दिशा में भी लगा रहता है जाम
पिछले कई दिनों से पलवल से बल्लभगढ़ रूट पर भी जाम लगा रहता हैं। इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी की पाइप लीकेज के चलते हाईवे की सर्विस लेन पर पानी जमा हो जाता था, इस कारण गहरा गड्ढा बन गया, इसके चलते लंबा जाम लगता चला गया, हालांकि गुरुवार रात में  एनएचएआई की ओर से यहां टाइल लगवाकर गड्ढों को दुरुस्त करवाया। अगर पाइप लाइन से लीकेज समय रहते बंद कर दी जाती तो लोगों को जाम की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती। रात में करीब तीन किलो मीटर तक वाहन रेंगते रेंगते चले। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने वाहनों को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ऊपर भेजा तो वहां भी जाम लग गया। इससे वाहन घंटों जाम में फंसे रहे।
एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया) ने गुरुवार को दिल्ली-आगरा हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की सर्विस रोड का काम शुरू करवाया था। करीब 11:30 बजे पलवल से बल्लभगढ़-दिल्ली की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर ट्रैफिक रेंगना शुरू हो गया था। करीब 12:30 बजे तक यहां लंबा जाम गया। वाहनों की लेन आल्हापुर फ्लाईओवर तक लग गई। करीब 1:30 बजे तक वाहनों की लेन पलवल की ओर बढ़ने लगी तो पलवल से दिल्ली की ओर जा रहे वाहन चालक जाम को देखकर वापस पलवल की ओर जाने शुरू हो गए तो कुछ वाहन चालक गलत दिशा में जाकर बघौला की ओर चलने शुरू हो गए। वहीं बल्लभगढ़ से पलवल की ओर जाने वाली लेन पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई। लंबा जाम लगने पर पुलिसकर्मियों ने पलवल से बल्लभगढ़-दिल्ली की ओर जा रहे वाहनों को निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ाना शुरू कर दिया। इससे ट्रैफिक चलना तो शुरू हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ऊपर जाम लग गया। इसमें हरियाणा रोडवेज की बस,ट्रैक्टर और काफी संख्या में कार जाम में फंस गईं। यहां पर जाम से बचने के लिए बल्लभगढ़ की ओर से पलवल जाने वाले वाहन चालक फ्लाईओवर पर अपनी मर्जी से चढ़ आए थे। यहां फ्लाईओवर की निर्माण सामग्री भी पड़ी हुई थी। इससे रास्ता न मिलने पर यहां ट्रैफिक फंस गया। यहां देर रात तक आल्हापुर से आगे तक इसी तरह ट्रैफिक रेंगता रहा।
पानी निकासी न होने से वाहनों की रफ्तार थम रही: निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर पानी निकासी न होने से ट्रैफिक की रफ्तार रुक रही है। बघौला गांव में हाईवे की सर्विस रोड पर बल्लभगढ़ से पलवल की ओर जाने वाली लेन पर बघौला गांव का पानी आ जाता है। इससे यहां ट्रैफिक रेंगता रहता है। इसी तरह पलवल की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन पर भी इसी तरह की समस्या बनी हुई है। इससे यहां ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रहती है। इस वजह से यहां अक्सर जाम लगता रहता है।

Related posts

फरीदाबाद: विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण

Ajit Sinha

फरीदाबाद :पति, भाई के साथ घूमने गईं महिला हेमा रानी 100 फुट गहरे खाई में गिरी, बेहोश, पुलिस ने बचाई जान ।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x