Athrav – Online News Portal
गुडगाँव फरीदाबाद

सीएम मनोहर लाल औपचारिक बजट पेश करने से पहले 8 को गुरुग्राम 15 जनवरी को फरीदाबाद में प्री-बजट परामर्श बैठक करेंगे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम:मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस बार वित्त मंत्री के रूप में औपचारिक बजट पेश करने से पहले 8 जनवरी को गुरुग्राम में प्री-बजट परामर्श बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। बुधवार को गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में दो परामर्श बैठकें निर्धारित की गई हैं। ये बैठक सर्विस सेक्टर और रियल एस्टेट सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ होगी।इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सर्विस सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक करेंगे जिसमें कंफेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), द फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई), द नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम), कंसल्टेंसी ऑर्गनाइजेशन, नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई),



ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, कम्युनिकेशन एंड कनेक्टिविटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज, लॉजिस्टिक सर्विसेज , मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (टेक्नोलॉजी), स्किल डेवलपमेंट, ट्रांसपोर्ट सर्विसेज आदि शामिल हैं। बैठक में नैसकाॅम और इंडियन इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक के विषय विशेषज्ञ भी अपने विचार रखेंगे।बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सर्विस सैक्टर और रियल एस्टेट क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सुझाव आमंत्रित करेंगे। इस अवसर पर राज्य के वित्त विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे जो इन सुझावों को नोट करेंगे ताकि राज्य सरकार के बजट प्रस्तावों में उपयोगी सुझावों को शामिल किया जा सके। बुधवार को, पहली परामर्श बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस गुरुग्राम में सुबह 10 बजे सर्विस सैक्टर के विशेषज्ञों के साथ होगी और दूसरी बजट पूर्व बैठक रियल एस्टेट क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ दोपहर 2 बजे उसी स्थान पर होगी। इसी प्रकार की एक बैठक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 15 जनवरी को फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी।

Related posts

फरीदाबाद में अगले एक वर्ष में ढाई हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं पर कार्य करेगा एफएमडीए: सीएम

Ajit Sinha

किसी अन्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में फंसे समूह के व्यक्तियों को भेजने व प्राप्त करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं: डीसी

Ajit Sinha

फरीदाबाद:कलयुग की एकता में शक्ति,जिंदगी में चार चीजें मत भूलो, मां, मातृ भाषा, मातृ संस्था और मातृ भूमि: मोरारी बापू

Ajit Sinha
error: Content is protected !!