Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

सीएम मनोहर लाल ने आज आईएमटी मानेसर के उद्यमियों की समस्याएं सुनी, समाधान,फरीदाबाद में भी टाॅय सिटी बनेगी 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज आईएमटी मानेसर के उद्यमियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान करके उद्यमियों से प्रशंसा बटौरी। इस दौरान मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने बताया कि मानेसर को मैट्रो रेल से जोड़ने के लिए 8 हजार करोड़ रूपये की परियोजना तैयार की जा रही है। यह परियोजना अभी पाइपलाइन में है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा लागू की जाने वाली इस परियोजना के अंतर्गत मैट्रो रेल लाइन मानेसर होते हुए बावल तक बनेगी। इस बैठक में खेड़की दौला टोल प्लाजा का मामला भी उठाया गया था जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टोल जहां शिफट होना है उस जमीन का 28 फरवरी तक संबंधित एजेंसी को कब्जा दे दिया जाएगा। उसके बाद टोल निर्माण में 3 से 4 महीने का समय लगेगा और तत्पश्चात् यह टोल प्लाजा शिफट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्यमी हमें समस्या के साथ समाधान भी बताएं , हम उसे क्रियान्वित करने को तैयार हैं। उद्यमी भी प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बेहतर करने में सरकार का सहयोग करें।

समस्याएं सुनने के दौरान आईएमटी मानेसर में पुरानी स्ट्रीट लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइटें लगाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए 14.80 करोड़ रूपए का प्रौजेक्ट बना लिया गया है और जल्द ही ये लाइटें लगा दी जाएंगी। आज की बैठक में मुख्यमंत्री ने मानेसर क्षेत्र में100 बैड का हस्पताल बनाने की भी घोषणा की । उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह अस्पताल बनने तक स्वास्थ्य विभाग यहां पर अस्थाई डिस्पेंसरी की व्यवस्था करवाएगा। मुख्यमंत्री ने मानेसर क्षेत्र में महिला पुलिस थाना खुलवाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आज आईएमटी मानेसर के उद्यमियों की मांग पर वहां पर 200 तक एफएआर मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने आईएमटी मानेसर के सैक्टर-1 की जोनिंग भी रिवाइज करने का ऐलान किया। इसके अलावा, फायर एनओसी लेने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने का ऐलान किया और कहा कि वहां पर 18 फीट उंचाई के भवनों को फायर एनओसी प्राप्त करने की अनुमति भी दी जाएगी। खिलौनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक उद्यमी द्वारा दिए गए सुझाव पर मुख्यमंत्री ने बताया कि फरीदाबाद और उत्तरी हरियाणा में भी एक स्थान पर टाॅय सिटी बनाई जाएगी। इन परियोजनाओं पर विचार चल रहा है। आईएमटी मानेसर की एंट्री को सुंदर व भव्य बनाने के लिए वहां पर सुंदर गेट बनवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गेट का अच्छा डिजाइन बनाने वाले को एचएसआईआईडीसी 10 हजार रूप्ये का ईनाम देगी। आईएमटी मानेसर में एचएसआईआईडीसी बिल्डिंग के साथ खाली पड़ी 4-5 बिल्डिंगो का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष आया तो उन्होंने इसमें से एक बिल्डिंग मे मानेसर नगर निगम का अस्थाई कार्यालय शुरू करवाने के आदेश भी दिए। बिजली निगम द्वारा वाणिज्यिक ईकाईयों पर भारी पैनल्टी लगाए जाने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया था जिसमें उन्होंने कहा कि काॅमर्स या इंडस्ट्री जिस किसी का भी रेट ज्यादा होगा वह रेट एंटरप्रैन्योर पर लगेगा, ऐसा प्रावधान जल्द ही कर दिया जाएगा।

इसके बाद भारी पैनेल्टी नही लगेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आईएमटी मानेसर का ना केवल हरियाणा में है बल्कि देश में नाम है। यहां पर व्यवस्थाएं और बेहतर बनाई जाएं , इस पर सरकार काम कर रही है। उन्होंने आशा जताई कि नवगठित मानेसर नगर निगम के माध्यम से उद्यमियों की बहुत सारी समस्याओं जैसे स्वच्छता , सीवरेज , स्ट्रीट लाइट आदि का हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री का अपना एक महत्व है । जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व थोड़ा मिलता है लेकिन हम चाहते हैं कि इंडस्ट्री बेरोजगार युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करे। बेरोजगारी ज्यादा होने से समाज में असंतुलन होता है जिससे दिक्कते बढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं को इंडस्ट्री के लायक हुनरमंद बनाने के लिए श्री विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी बनाई गई है। इस युनिवर्सिटी में कुछ उद्योगो के साथ तालमेल भी किया है। उन्होंने कहा कि मध्यम और सूक्ष्म इकाईयों के लिए हरियाणा में अलग से एमएसएमई विभाग बनाया गया है ताकि उन्हें ज्यादा सुविधाएं मिलें और उनकी समस्याओं पर भी जल्द विचार हो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य , पब्लिक सेफटी , गुड गर्वनेंस तथा ग्रीवेंस एडवाइजर अनिल राव, सोहना के विधायक संजय सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, एचएसआईआईडीसी से चीफ कार्डिनेटर सुनील शर्मा,  भाजपा की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, जिला परिषद् चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान,  गुरूग्राम नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, मानेसर नगर निगम आयुक्त मनीष शर्मा , उपायुक्त डा. यश गर्ग , पुलिस आयुक्त के के राव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Related posts

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के ज्वाइंट सेक्रेटरी दर्पण जैन ने जिला के जल संरक्षण के तहत जल शक्ति अभियान की समीक्षा की

Ajit Sinha

जनवरी 2017 तक 2148 स्नातकोतर बेरोजगार युवा ‘सक्षम युवा योजना’ से लाभांवित हो रहे हैं : नायब सिंह सैनी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों की पालना करते हुए अवैध मोबाइल टावरों को न लगने दें : उपायुक्त

Ajit Sinha
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!