Athrav – Online News Portal
खेल हरियाणा

सीएम मनोहर लाल ने बजरंग पूनिया के तीनों कोच को 4-4 लाख रूपए की सम्मान राशि देने की घोषणा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का खेल मॉडल आज पूरे देश में नज़ीर बन रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के खिलाडिय़ों के पदकों की संख्या देखकर दूसरे प्रदेश भी हरियाणा पर रिसर्च कर रहे हैं। इसी मॉडल को समझने के लिए गुजरात की एक टीम हरियाणा में 15 दिन के दौरे पर आ रही है। मुख्यमंत्री रविवार को झज्जर जिला के  गांव खुड्डन में ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पूनिया के सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। समारोह में मुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, खेल मंत्री संदीप सिंह, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, गोंडा से सांसद एवं कुश्ती संघ के प्रधान बृज भूषण शरण ने पहलवान बजरंग पूनिया का सम्मान किया। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने खुड्डन गांव की ओर से रखी गई सभी मांगों के पूरा करवाने की घोषणा की जिस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। पहलवान बजरंग पूनिया हरियाणा सरकार और गांव वालों से सम्मान पाकर अभिभूत हो गए ।

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलवान बजरंग पूनिया ने पूरे विश्व में भारत और हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार खेल और खिलाडिय़ों को आगे लाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए टोक्यो ओलम्पिक व पैरा ओलम्पिक में हरियाणा के विजेता खिलाडिय़ों को सरकार की ओर से पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है। ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपए व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को ढाई करोड़ रुपए की सम्मान राशि से नवाजा जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा की नई खेल नीति के तहत खेल मॉडल अब पूरे देश में एक उदाहरण बनकर पेश हो रहा है । इसी कड़ी में गुजरात की एक टीम हरियाणा के 15 दिन के दौरे पर आ रही है जो केवल यही रिसर्च करेगी कि हमारे प्रदेश के इतने मेडल कैसे आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अब जय जवान जय किसान और जय पहलवान के नक्शे पर चलकर आने वाले ओलंपिक में और भी शानदार प्रदर्शन करेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 500 खेल नर्सरियों के लक्ष्य को अब आगे बढ़ाकर 1000 तक पहुंचाने की योजना है जिसके तहत स्कूली स्तर पर ही खिलाडिय़ों की पौध तैयार होगी। आने वाले वक्त में खेलो इंडिया का आयोजन भी प्रदेश कर रहा है जिसमें 15000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इन खेलों में भी हरियाणा पूरे देश में अग्रणीय रहेगा। मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के साथ-साथ पढ़ाई और पढ़ाई के बाद रोजगार पर भी सरकार बल दे रही है इसलिए पाठ्यक्रम में कौशल विकास को तरजीह दी गई है। सम्मान समारोह में पहलवान बजरंग पूनिया के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी सतपाल पहलवान, रामफल मान व वीरेंद्र आर्य को गुरु के रूप में सम्मान स्वरूप सरकार की ओर से 4-4 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की गई । साथ ही झज्जर जिला में स्थित सभी खेल स्टेडियम में एक-एक कोच, माली अथवा चौकीदार तथा घास काटने की मशीन देने के निर्देश खेल निदेशक को दिए।

Related posts

बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ  चरित्र निर्माण की शिक्षा भी दें,शिक्षकों को किया सम्मानित : राज्यपाल 

Ajit Sinha

पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष आजाद मोहम्मद सहित अनेक नेताओं और खिलाड़ियों ने भाजपा ज्वाइन की

Ajit Sinha

हरियाणा: महिला हेल्पलाइन पर मिली 2802 शिकायतें एफआईआर में तब्दील-श्रीमती कला रामचंद्रन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x