Athrav – Online News Portal
हरियाणा

सीएम फ़्लाइंग ने बढ़ते प्रदूषण के चक्कर में 1 कंपनी में की छापेमारी,कंपनी मालिक को 1 देशी कट्टा व 3 कारतूस के साथ किया अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री उडऩदस्ता, रोहतक और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने खरखौदा के सोहटी गांव में चल रहे एक कारखाने द्वारा प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कारखाने पर छापेमारी की। रेड के दौरान कारखाना मालिक विनोद को प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने व अवैध रूप से हथियार रखने के लिए शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा, कारखाना परिसार में तीन कारतूस भी बरामद किए गए।       

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड की कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, तहसीलदार, खरखौदा की मौजूदगी में की गई।छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि फैक्टरी में पुरानी बैटरियों में से लेड निकाल उसे पिघलाकर स्लैब बनाने का काम किया जा रहा था, जिससे कोयले से भट्टी चलाने के कारण आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा था। मौके से 53 स्लैब बरामद की गई। एक स्लैब करीब साढ़े 34 किलो की है, जिसकी बाजार में कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक बताई गई है।        

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान फैक्ट्री मालिक विनोद कुमार निवासी बामडौली जिला झज्जर से जब फैक्टरी सम्बन्धित जरूरी दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद टीम ने सख्ती से पूछताछ करने के दौरान जब फैक्टरी के कार्यालय की अलमारी की तलाशी ली तो एक देसी पिस्तौल व तीन कारतूस भी बरादम हुए, जिनका फैक्टरी मालिक विनोद कुमार कोई लाईसेंस व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।  प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री उडऩदस्ता द्वारा बिना पंजीकरण एवं प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई अन्य जगहों पर भी लगातार की जाएगी।

Related posts

कांग्रेस की नैया डूबने वाली, अब चाहे कितना भी चिंतन-मंथन कर ले – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha

उपायुक्त नरेश नरवाल ने आज किया जिला के 241 क्षेत्रों को कंटेनमेंट व 103 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

Ajit Sinha

यूनिक आईडी के आधार पर युवाओं को उद्योगों व अन्य संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा:डिप्टी सीएम 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!