Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

चंडीगढ़: जेजेपी के संगठन में विस्तार, 58 युवा पदाधिकारी किए नियुक्त।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: जनननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए युवा प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 58 युवा पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी द्वारा भिवानी निवासी यशवीर घणघस, दादरी निवासी शशि शर्मा ,सोनीपत निवासी संदीप ठरु, रोहतक निवासी भूपेंद्र सरपंच, गुरुग्राम निवासी तेजू राव और फरीदाबाद निवासी पवन जाखड़ को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं युवा प्रकोष्ठ में दादरी निवासी रब्बू पंवार को प्रदेश प्रधान महासचिव और भिवानी निवासी दीपक सिवाड़ा को प्रदेश संगठन सचिव बनाया गया है। 

युवा प्रदेश महासचिव के पद पर कैथल निवासी जयवीर ढांडा,राजीव शर्मा, फरीदाबाद निवासी सुनील डिंडे, कुरुक्षेत्र निवासी अमन बड़तौली, राहुल कंसल , पानीपत निवासी विजेंद्र करहंस, महेंद्रगढ़ निवासी नवीन राव, हिसार निवासी अभिषेक बिश्नोई, संदीप सिंघल,करनाल निवासी राहुल तोमर, सतेंद्र पूनिया और नूंह निवासी लुकमान खान को नियुक्त किया है। इसी तरह रोहतक निवासी विनोद खुंडिया, सोनू निगाना, जयपाल सिसरौली,भिवानी निवासी लीलू धायल, जींद निवासी विरेंद्र सिंह सेंखू और सोनीपत निवासी सुनील काला भी युवा प्रदेश महासचिव होंगे। वहीं जींद निवासी बृजपाल सांगवान को युवा प्रदेश प्रचार सचिव और करनाल निवासी विमल गुप्ता को युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जेजेपी युवा प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव के पद पर हिसार निवासी विनोद जांगड़ा, मनजीत लोरा, भगता पेटवाड़, महेंद्रगढ़ निवासी एडवोकेट सतीश, कैथल निवासी दर्पण मित्तल, हरपाल सिंह, नूंह निवासी मुनफैद खान, पंचकुला निवासी बलबीर सैनी, पंकज पंवार, 

चमेल राणा, भिवानी निवासी आशु वाल्मीकि, दीपक राठौर और सुमित चावला को नियुक्त किया है। इसी तरह झज्जर निवासी अमित दलाल, हरबीर काहड़ी, रोहतक निवासी आशिष अहलावत, वेद प्रकाश शर्मा, रामविलास बनियानी ,यमुनानगर निवासी बंटी मनकपुर, पानीपत निवासी अमन उर्फ मन्नू मान, फरीदाबाद निवासी गजेंद्र भड़ाना, सोनीपत निवासी रितेश शर्मा, अंबाला निवासी जगदीप गोला, कुरुक्षेत्र निवासी राहुल कौशिक और सिरसा निवासी राजबीर सिंह भी युवा प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनके अलावा पार्टी ने पांच युवा हलका प्रधान भी बनाए है। इनमें बादली हलके में बलवान, गढ़ी सांपला किलोई में अमित नांदल को ग्रामीण और अनिल मलिक को शहरी युवा हलका अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं बरोदा हलके में राकेश कुमार और फतेहाबाद में अनिल नेहला युवा हलकाध्यक्ष होंगे।Attachments area

Related posts

उप-चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम के जारी होते ही इन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है: चुनाव आयोग

Ajit Sinha

अंग्रेजी दवाइयां व फिजिशियन सैंपल नॉट फ़ॉर सेल रैक का पकड़ा जखीरा,184 किस्म की हैं दवाइयां।

Ajit Sinha

हरियाणा: जल्द ही  प्रदेश में विमानों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए तीन हैंगरों का निर्माण पूरा हो जाएगा-दुष्यंत

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x