Athrav – Online News Portal
अपराध चंडीगढ़ राजनीतिक हरियाणा हाइलाइट्स

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: बीजेपी राज में अपराध बेकाबू, मानो सरकार नहीं माफिया चला रहा है प्रदेश- हुड्डा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, क्राइम का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रदेश में हरेक व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस करता है। अपराध इस कदर बेकाबू हो चुका है, मानो प्रदेश को सरकार ने माफिया चला रहे हों। क्योंकि कांग्रेस कार्यकाल में जिस हरियाणा की पहचान खुशहाली और हरियाली थी, उसकी पहचान अब बदमाशी और गोली हो गई है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है। एनसीआरबी की रिपोर्ट भी चीख-चीखकर यही गवाही देती है।  एक साल के भीतर प्रदेश में 1020 हत्याएं यानी रोज 3 हत्याएं हुई। इस दौरान ही हरियाणा में 1786 रेप की वारदातें हुईं यानी रोज 4-5 रेप हुए।

महिलाओं के विरुद्ध अपराध की बात की जाए तो 1 साल के भीतर 16,743 केस सामने आए। यानी रोज 46 केस दर्ज हुए। 118.7 क्राइम रेट के साथ हरियाणा पूरे देश में पहले नंबर पर है। 2014-15 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के सालाना मामले थे, जो आज बढ़कर लगभग दोगुना हो गए हैं। यानी इनमें 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में रोज 100 से ज्यादा चोरी, लूट, डकैती, फिरौती व अपहरण की वारदातें होती हैं। फिरौती, धमकी और बदमाशों का इतना खौफ है कि इस बार शराब के आधे ठोकों के लिए तो ठेकेदारों ने बोलियां तक नहीं लगाई। सरकार को 12 जिलों में 300 ठेकों के लिए ठेकेदार ही नहीं मिले। क्योंकि बदमाशों ने ठेकेदारों को सरेआम धमकियां दी थीं। यानी प्रदेश में आज वही हो रहा है, जो बदमाश चाहते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2005 से पहले भी हरियाणा में यही स्थिति थी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही बदमाशों को स्पष्ट चेतावनी दे दी गई थी कि या तो बदमाशी छोड़ दो या फिर हरियाणा छोड़ दो। हमने सिर्फ ये बात कही ही नहीं थी, बल्कि इसे लागू भी करके दिखाया था। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश से गैंगस्टर, माफिया और बदमाशों का पूरी तरह सफाया कर दिया था। इसलिए 10 साल तक प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज रहा और सुरक्षित माहौल के चलते कारोबारियों ने जमकर निवेश किया। इसीलिए हरियाणा रोजगार सृजन, निवेश और विकास के हरेक पैमाने पर देश का नंबर वन राज्य बना। लेकिन बीजेपी ने आते ही कानून व्यवस्था का बंटाधार कर डाला। यही वजह है कि आज कारोबारी एक-एक करके हरियाणा छोड़ रहे हैं और कोई निवेश करने को तैयार नहीं है।  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछले कुछ दिनों की हेडलाइन भी पढ़कर सुनाई और बताया कि रोज अखबार अपराध की खबरों से भरे मिलते हैं। क्योंकि बीजेपी सरकार जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है।

Related posts

फरीदाबाद:कार में आई मामूली स्क्रेच से गुस्साए कार चालक ने ऑटो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी -अरेस्ट

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: एंटी करप्शन ब्यूरो, रोहतक की टीम ने आज डिपो प्रबंध को 30000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया नंबरदारों की मांगों के समर्थन का ऐलान।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x