Athrav – Online News Portal
अपराध चंडीगढ़ पंचकूला हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: एचएसवीपी में 69 करोड़ रुपए के गबन, धोखाधड़ी, और भ्रष्टाचार के मामले में 7 आरोपित पकड़े गए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला की टीम ने सोमवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में 7 आरोपितों को गिरफ्तार किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम (1) नवीन पुत्र हेमचन्द्र निवासी गांव शेखपुरा तहसील गन्नौर, जिला सोनीपत (2) रामकेश पुत्र झब्बर सिंह निवासी मकान नं. 33, सभापुर, थाना सोनिया विहार सभापुर दिल्ली 94. (3) सुरेन्द्र कुमार पुत्र रमेश चन्द्र उर्फ सोभी निवासी मकान नं. 360 नजदीक एस.बी.आई. बैंक सभापुर, थाना सोनिया विहार, सभापुर दिल्ली 94. (4) हरकेश शर्मा पुत्र जुगती राम, निवासी ककरोई सदर सोनीपत, जिला सोनीपत (5) भारत कुमार पुत्र किरणपाल निवासी गांव रसूलपुर थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश हाल बी-2/24, डी.एल.फ. अंकुर विहार,कालोनी गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश (6) हरीश कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी मकान नं. 165 नजदीक नीति पब्लिक स्कूल सभापुर थाना सोनिया विहार, दिल्ली 94.(7) नरेश पुत्र कालूराम निवासी गांव सभापुर मकान नं. 278, ब्राहम्ण मोहल्ला थाना सोनिया विहार दिल्ली (प्राईवेट व्यक्तियों) को उनके विरूद्व तफतीश के दौरान पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपितों को आज न्यायालय, पंचकूला में पेश किया गया।

इस प्रकरण में तफतीश के दौरान आरोपित नवीन के बैंक खाता में 38,62,400/-रुपए , रामकेश के बैंक खाता में 42,40,900/-रुपए , सुरेन्द्र कुमार के बैंक खाता में 42,40,900/-रूपए, हरकेश शर्मा के बैंक खाता में 1,52,31,800/-रूपए, भारत कुमार के बैंक खाता में 41,43,200/-रुपए , हरीश कुमार के बैंक खाता में 41,43,200/-रुपए , नरेश के बैंक खाता में 41,43,200/-रुपए , पंजाब नैशनल बैंक, मनीमाजरा, चण्डीगढ में धोखाधडी से खोले गए बैंक खाता न. 1183002100026639 से वर्ष 2018 में ट्रांसफर होने पाए गए है।मामले में आरोपित विजय कुमार, मनोज कुमार सिंगला, सुनील गर्ग, यश बिंदल (प्राईवेट व्यक्तियों) व सुनील बंसल सीनियर एकाउण्ट आफिसर एच.एस.वी.पी. को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
 एच.एस.वी.पी. सम्बन्धित करीब 69 करोड के गबन मामले से सम्बन्धित विवरण
मामला यह था कि वर्ष 2015 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला में नियुक्त आरोपित सुनील बंसल तत्कालीन सीनियर लेखा अधिकारी द्वारा कुलबीर सिंह बैंक अधिकारी, पंजाब नैशनल बैंक, मनी माजरा व अन्य से मिलीभगत करके हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना एच.एस.वी.पी. का बैंक खाता न. 1183002100026639 पंजाब नेशनल बैंक, मनीमाजरा, चण्डीगढ में दिनांक 30.5.2015 को खोला गया। आरोपित सुनील बसंल द्वारा कुलबीर सिंह बैंक अधिकारी, पंजाब नैशनल बैंक,मनीमाजरा व बैंक के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मिलकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के खाता संख्या 1183002100018001 से दिनांक 2.1.2018 से लेकर 10.9.2018 तक कुल 46 करोड रुपए व एक अन्य खाता संख्या 118300590 000 1468 से दिनांक 2.1.2018 से लेकर 10.9.2018 तक कुल 22,71,57,066/-रुपए . (कुल राशी 68,71,57,066/-) बैंक खाता नम्बर 11830021 000 26639 पंजाब नेशनल बैंक, मनीमाजरा, चण्डीगढ में अनाधिकृत रूप से ट्रांसफर की गई। इसके उपरान्त आरोपित सुनील कुमार बंसल द्वारा कुलबीर सिंह व अन्य बैंक अधिकारी/कर्मचारियों व संजीव बिंदल (प्राईवेट व्यक्ति) से मिलीभगत करके राशी (कुल रुपए 68,71,57,066/-) को दिनांक 4.1.2018 से 14.11.2018 तक कुल 85 अलग-2 बैंक खातो में ट्रांसफर किया गया। इन 85 खाता धारको को ट्रांसफर की गई यह राशी तथा कथित उनकी जमीनअधिग्रहण के एवज में मुआवजा के तौर पर ट्रांसफर की गई थी। जबकि असल में इन खाता धारको की कोई जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा द्वारा अधिग्रहण नही की गई थी।आरोपित सुनील बंसल, सीनियर लेखा अधिकारी ने सरकारी धन के गबन व धोखाधडी करने के उदेशय से खुलवाए गए खाता संख्या नम्बर 11830021 000 26 639 पंजाब नैशनल बैंक, मनीमाजरा, चण्डीगढ को अपनी सेवानिवृति से एक दिन पहले दिनांक 27.2.2019 को बंद करवा दिया। इस सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 116 दिनांक 07.3.2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी. भारतीय दण्ड संहिता थाना, सैक्टर-7, पंचकूला में दर्ज किया गया।

Related posts

मैदान में उतरने को तैयार है जेजेपी की युवा विंग, दिल्ली में दुष्यंत के साथ मिलकर बनाई रणनीति

Ajit Sinha

शादी का झांसा देकर ओयो होटल के एक कमरे में रेप करने वाले एक आरोपित को महिला थाना, बल्लभगढ़ की पुलिस के किया अरेस्ट। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद: लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य महिला आरोपित 3 पकडे गए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x