अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के बोड़की में बन रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमआरसी) से ग्रेटर नोएडा डिपो तक नोएडा मेट्रो के विस्तार को केंद्र सरकार के आवासीय और शहरी मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इस संबंध में नोएडा मेट्रो कारपोरेशन को मंजूरी का पत्र मिल गया है इस विस्तार में दो मेट्रो स्टेशन होंगे। इसके बाद बोटैनिकल गार्डन से 142 एक्सटेंशन लाइन की का प्रेजेंटेशन जल्द ही केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। यह जानकारी नोएडा मेट्रो कारपोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।
महेंद्र प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में एक्वा लाइन का नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक संचालन किया जा रहा है जिसे बढ़ाकर बोड़की की तक किया जाएगा. इस बीच दो मेट्रो स्टेशन जनपद और बोडाकी में बनाए जाएंगे। बोडाकी का स्टेशन बड़ा होगा क्योंकि यहाँ पर एमएमटीएच बन रहा है, जहां रेलवे टर्मिनल और बस टर्मिनल भी होंगे, इसलिए यहां पर मुसाफिरों की संख्या काफी ज्यादा होगी. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद ने इस 2.6 किलोमीटर के विस्तार का ट्रैक एलिवेटेड होगा और इसको बनाने में 416.34 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और इस प्रोजेक्ट को 3 साल में पूरा कर लिया जाएगा. इस खर्च को केंद्र सरकार की इक्विटी 20% करीब 70.59 उत्तर प्रदेश सरकार की इक्विटी 24% यानी 91.08 करोड़ और 60% यानी 211. 80 करोड़ डोमेस्टिक लोन और पीपीपी कॉम्पोनेंट से आएगी। लैंड कॉस्ट करीब 10.5 करोड़ की होगी।
नोएडा मेट्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 का करीब 11.56 किलोमीटर का नोएडा मेट्रो का विस्तार भी किया जाना, इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को प्रदेश सरकार के कैबिनेट से अप्रूवल के बाद मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है.यह रूट 5 साल में बनकर तैयार होगा,इसके निर्माण में करीब 2254.35 करोड रुपए खर्च होंगे। इस रूट पर रोजाना 1 से 1.25 लाख लोगों के सफर करने का अनुमान है. इस रूट पर सात स्टेशन होंगे जो सेक्टर 44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर 97, सेक्टर 105, सेक्टर 108, सेक्टर 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज पर बनाए जाएंगे. इसका पहला स्टेशन बोटैनिकल गार्डन और आखिरी स्टेशन सेक्टर 142 होगा जो पहले से ही बनकर तैयार है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments