Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

दिनदहाड़े कॉलोनी में घर के सामने से सोने की चैन छिन भागते बदमाश सीसीटीवी ने कैद-देखें

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा पुलिस के तमाम प्रयासो के बाद भी स्ट्रीट क्राइम रुकता नज़र आ रहा है। नोएडा के थाना 24 क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर के अंदर से पैदल जा रही एक महिला कि गले से  चेन झपट ली हैं और मौके से फरार हो गए। लोगों ने बाइक सवारों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहे। लेकिन यह सारी घटना एक घर  में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस इन अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। 
सीसीटीवी में कैद चेन लुटेरों की ये तस्वीरें बता रही है, कि नोएडा में बदमाश कितने बेखौफ है। घटना नोएडा के थाना 24 क्षेत्र स्थित सैक्टर -22 के ए ब्लॉक के मकान नंबर- 101 के सामने की है। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है। पहले चेन लुटेरे बाइक पर सवार होकर सेक्टर में आते हैं और फिर अपने शिकार का इंतजार करते हैं। तभी एक महिला एक पुरुष के साथ कहां से चलती हुई आती है, अपने शिकार को देख लुटेरे मोटरसाइकिल स्टार्ट कर तैयार हो जाते हैं और फिर तेजी से महिला के गले से 4 तोले सोने की चेन झपट कर फरार हो जाते हैं।

महिला और अन्य लोग बदमाशों  के पीछे दौड़ते हैं, लेकिन झपटमार सब को चकमा देकर गायब हो जाते हैं। सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों के सहारे नोएडा पुलिस इन चारों को जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। गौतम बुध्द नगर पुलिस पिछले 48 घंटे 3 एंकाउंटर कर चुकी, और स्ट्रीट क्राइम को रोकने दो दिन पहले आपरेशन प्रहार चला कर 27 अपराध में लिप्त रहे लोग को हिरासत में भी लिया था।  पुलिस के तमाम बदमाशो में खौफ पैदा करने असफल रहे है। यही कारण है बढ़ते एंकाउंटर के बावजूद बदमाश पुलिस को चुनौती देते नज़र आ रहे है।

Related posts

स्कूल व कपडे की दुकान में लगी भयंकर आग में स्कूल संचालिका व उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत, खुद देखिए इस वीडियो में ।

Ajit Sinha

अपराध शाखा -17 की टीम ने एक साल की कड़ी मेहनत के बाद चार कुख्यात डकैतों को किया अरेस्ट, सीपी ने किया सम्मानित। 

Ajit Sinha

ट्रक ने पीआरवी को पीछे से मारी जोरदार टक्कर,पीआरवी पर सवार पुलिसकर्मियों को आई चोटें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!