अजीत सिन्हा रिपोर्ट
फरीदाबाद: भारत सरकार के सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बुधवार को उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि मीटिंग में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही उन सभी विषयों पर भी बातचीत हुई जहां राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में दिक्कतें पैदा हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि मीटिंग में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 वीयूपी बनवाने पर सहमति बनी है। फरीदाबाद के लोकप्रिय सांसद अब केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के विशेष आग्रह पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन जयराम गडकरी की अध्यक्षता में उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में फरीदाबाद के सड़कों से संबंधित समस्याओं पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री ने फरीदाबाद, पलवल एलिवेटेड रोड बना कर जनता को सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सांसद की मांगों के ऊपर 10 दिनों के अंदर कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इनमें मुख्य रूप से किलोमीटर 23-24 पर ग्राम मेवला महाराजपुर। सेक्टर 45-46 को जाने वाली सड़क पर वीयूपी का निर्माण।नेशनल हाईवे -19 पर ग्राम बघोला में (किलोमीटर 51+150) व्हीकल अंडरपास (वीयूवी) का निर्माण।जेसीबी क्रॉसिंग (किमी 38) वीयूपी का निर्माण,नेशनल हाईवे 19 पर ग्राम फुलवाडी में वीयूपी का निर्माण। नेशनल हाईवे 19 पर असावठा मोड़/ ओमेक्स सिटी क्रॉसिंग के सामने (किमी 61+550 ) व्हीकल अंडरपास का निर्माण , नेशनल हाईवे 19 पर ग्राम औरंगाबाद/ मितरोल में (किमी 73+150 ) व्हीकल अंडर पास का निर्माण,नेशनल हाईवे 19 पर ग्राम तुमसरा में (किमी 75) विकल अंडरपास का निर्माण,नेशनल हाईवे 19 पर ग्राम खटेला में (किमी 76+500 ) व्हीकल अंडर पास का निर्माण नेशनल हाईवे 19 पर ग्राम मुंडकटी में (किमी 79+150 ) व्हीकल अंडरपास का निर्माण, भुलवाना पर वीयूपी का निर्माण शामिल है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments