Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

किसानों को कमजोर करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिदिन नई-नई स्कीम लागू कर रही है-अभय चौटाला।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
रतिया:इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला द्वारा 24 फरवरी को शुरू की गई परिवर्तन पदयात्रा के दूसरे चरण में परिवर्तन रथयात्रा मंगलवार को हलका रतिया के गांव अलीसदर से शुरू हुई और भडोलावाली, नागपुर, लाली, महमड़ा, चीमों, और महम्मदपुर शौतर होते हुए भिरड़ाना गांव में पहुंची। इस दौरान युवाओं और महिलाओं ने फूल मालाओं से अभय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया और आज की ‘रथयात्रा’ के दौरान सैकड़ों लोगों ने इनेलो पार्टी का दामन थामा। अभय सिंह चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा गठबंधन सरकार से किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, युवा और बुजुर्ग समेत हर वर्ग बेहद दुखी हैे। किसानों को कमजोर करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिदिन नई-नई स्कीम लागू कर रही है। बिजाई के समय जब हमें डीएपी की जरूरत होती है तो डीएपी नहीं मिलती, बिजाई के बाद फसल पकाने के लिए यूरिया चाहिए तो यूरिया नहीं मिलता। कीड़ेमार दवाईयां नकली मिल रही हैं।

सरकार खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं दे रही। मंडियों में फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा। लोगों ने अभय चौटाला के सामने बढ़ते नशे की समस्या रखी जिस पर इनेलो नेता ने कहा कि नशे के कारोबार में जो लोग शामिल हैं भाजपा सरकार उनको बढ़ावा दे रही है और सरकार में बैठे लोग नशे के कारोबारियों को अपनी कार में बैठा कर घूमते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश का कोई गांव, शहर और कस्बा नहीं बचा जहां नशा न बिक रहा हो। इस नशे के कारण हररोज मां-बाप अपने अपने लाल खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान हमने देखा कि गांवों में पीने का स्वच्छ पानी नहीं था, किसानों के लिए खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं था, जो सरकारी स्कूल और अस्पताल चौ. ओम प्रकाश चौटाला और ताऊ देवी लाल ने मुख्यमंत्री रहते बनवाए थे उनमें से अधिकतर स्कूलों को बंद कर दिया गया है, कहीं अस्पतालों के ताले लगे थे तो कहीं डाक्टर नहीं थे, दवाइयां नहीं थी, बच्चों के लिए खेल के मैदान नहीं थे, सडक़े बुरी तरह से टूटी पड़ी थी। अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर बुढापा पेंशन को 7500 रूपए करेंगे,हर घर से एक युवा को योग्यता के अनुसार नौकरी देंगे,21000 रूपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, हर घर में एक गैस सिलेंडर देंगे, 1100 रूपए महीना रसोई खर्च देंगे, जितने भी पोर्टल और कार्ड बनाए हैं चाहे वो पीपीपी हो या फैमिली आईडी हो, सभी को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग के लोग इस जनविरोधी भाजपा-जजपा सरकार को बदलना चाहते हैं और चौ. देवी लाल की नीतियों पर चलने वाली इनेलो पार्टी की सरकार बनाना चाहते है। रैली में लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि अबकी बार 2024 में इंडियन नेशनल लोकदल सत्ता में आएगी।  

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी, प्रदेशवासी भव्य स्वागत के लिए तैयार : पंडित मोहन लाल बड़ौली

Ajit Sinha

पलवल जिले में आज 26 पत्रकारों का किया गया कोविड 19 टेस्ट, एक -दो दिन में आएगी रिपोर्ट: सिविल सर्जन  

Ajit Sinha

5 अक्टूबर को हरियाणा की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है : मुख्यमंत्री नायब सैनी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x