Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

सावधान:कोविड-19 इलाज की प्रतिपूर्ति का वादा करने वाले ‘फ़िशिंग‘ ई-मेल पर नहीं करे क्लिक  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों को कोविड-19 का मुफ्त इलाज या राशि की प्रतिपूर्ति का वादा करने वाली ‘फ़िशिंग‘ ई-मेल बारे आगाह किया है। पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि वे ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से यूजर्स धोखाधडी का शिकार हो सकते हैं।

नागरिकों को इस तरह के साइबर हमलों से सावधान रहने की सलाह देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था),नवदीप सिंह विर्क ने आज यहा बताया कि कोरोनावायरस के प्रसार से देश में साइबर हमलों में भी वृद्धि देखी गई है। हरियाणा पुलिस साइबर अटैक को लेकर लगातार लोगों को सावधान करती आ रही है। साइबर क्रिमिनलस द्वारा भोलेभाले लोगों और व्यवसायों को लक्षित करते हुए कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न स्थिति का फायदा उठाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। ऐसे जालसाज यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के लिए उन तमाम  प्राधिकरण का प्रतिरूपण कर सकते हैं जिन्हें कोविड-19 इलाज संबंधी सरकारी सहायता का काम सौंपा गया है।
                 
एडिशनल डीजीपी ने धोखाधड़ी के तरीके बारे बताते हुए कहा कि साइबर हमलावर दबवअपक19/हवअण्पद या इससे मिलते-जुलते प्रमाणिक एजेंसी के पते का उपयोग कर कोविड-19 बारे फ़िशिंग ईमेल भेज सकते हैं। इसके बाद ऐसे जालसाज सरकार द्वारा कोरोनावाइरस के अनिवार्य टैस्टिंग आदेशों के बारे में यूजर्स को सूचित कर जाली लिंक पर क्लिक द्वारा पंजीकरण करने के लिए कहते हैं। जैसे ही यूजर्स क्लिक करता है, साइबर धोखेबाज नागरिकों का महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत डेटा चोरी कर लेते हैं। साइबर सुरक्षा के उपायों को जिक्र करते हुए विर्क ने कहा कि यूजर्स को असत्यापित ईमेल अटैचमेंट को डाउनलोड करने तथा फर्जी लिंक विशेषकर स्वास्थ्य सूचना या कोविड-19 से संबंिधत किसी भी लिंक पर जाने से बचना चाहिए।  इसके अतिरिक्त, लोगों को किसी भी ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए जो कोविड-19 इलाज की प्रतिपूर्ति का वादा करता है। उन्होंने कहा कि ये फ़िशिंग मैसेज हैं और सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी वितीय सहायता के लिए जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों द्वारा नहीं भेजे जाते हैं।

Related posts

फरीदाबाद: गांव जसाना में 10 एकड़ जमीनों बसाई जा रही अवैध 3 कॉलोनियों पर डीटीपी इंफोर्स्मेंट का चला बुलडोजर, ध्वस्त।

Ajit Sinha

फरीदाबाद इनैलो पार्टी का हर कार्यकर्ता चौ. ओमप्रकाश चौटाला के फैसले के साथ, मीडिया का किया धन्यवाद, देवेन्द्र चौहान

Ajit Sinha

फरीदाबाद: बड़ी चौपाल पर आज बनारसी थीम पर फैशन शो का आयोजन हुआ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!