अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: प्रमुख समाजसेवी अशोक गोयल ने आज ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी के निकट चूड़ीवाली गली में स्थित अपने कार्यालय के बाहर राशन वितरण कार्यक्रम आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम में युवा जिला भाजपा अध्यक्ष पंकज सिंगला मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख सामजसेवी हाजी इरफ़ान, शशि शर्मा, लाडो, मालवती इंद्रानगर, कृष्णा एनआईटी, राकेश शर्मा, रामवती , अशरफ व राम जी लाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रमुख सामजसेवी अशोक गोयल का कहना हैं कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर उन्हें अक्सर कहा करते हैं कि जरूरतमंद लोगों को समय पर राशन मुहैया कराना एक बहुत ही पुण्य का काम हैं। उन्हीं की प्रेणना से वह सालों साल से समाज की सेवा करते हुए आ रहे हैं। उनका कहना हैं कि पिछले एक महीने से कोरोना महामारी के कारण शहर भर की सभी दुकानें बंद हैं। लोगों का कामकाज बिल्कुल ठप्प हैं। और प्रदेश की सरकार ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश भर में महामारी अलर्ट “सुरक्षित हरियाणा” (लॉकडाऊन) लगाए हुए हैं। इस कारण से लोगों के काम धंधे बंद हैं। ऐसे में उन लोगों को काफी दिक्कतें आ रही जिन्हें रोज कमाना और खाना हैं।
ऐसे जरूरतमंद लोगों की उन्होनें एक लिस्ट तैयार की थी। जिसमें 120 जरूरमंद महिलाओं के नाम शामिल हैं। आज इन सभी महिलाओं को सबसे पहले लड्डू खिलाई गई, उन्हें चाय पिलाया गया । इसके बाद सभी महिलाओं में राशन वितरण युवा भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला के हाथों शुरू किया गया। उनका कहना हैं कि आज जो राशन वितरण किए गए हैं
उनमें पांच किलों चावल की थैली ,पांच किलों आटा थैली व एक किलों नमक के पैकेट शामिल हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि वह अक्सर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर पर रहे हैं। वह ये समाजसेवा का कार्य पिछले कई सालों से लगातार करते हुए आ रहे हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments