Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली वीडियो

बाघ के पास आकर शख्स ने मारने के लिए उठाया हाथ तो खूंखार जानवर ने किया ऐसा,देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: बाघ को सबसे खूंखार जानवर माना जाता है,बाघ के सामने आकर अच्छे-अच्छों के पसीने आ जाते हैं. लेकिन एक शख्स बाघ के पास गया और उसको प्यार से मारने लगा, उसके बाद भी बाघ उस पर प्यार बरसाने लगा.जी हां, वायरल वीडियो में ऐसा ही देखने को मिला. ट्विटर पर इस वीडियो को वन्यजीव बचाव विशेषज्ञ ने इस वीडियो को शेयर किया है और इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने भी शेयर किया है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ के बाड़े में जाकर एक ग्रीन सोल्जर बाघ के पास जाता है और उसे प्यार करने लगता है. वो प्यार से हाथ भी उठाता है. फिर बाघ उसके पास जाकर उसको प्यार करने लगता है. ये दुर्लभ वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अर्पित मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दुर्लभ दृश्य, ग्रीन सोल्जर की बाघ के साथ गजब की दोस्ती.’ इस वीडियो के कुछ ही मिनट में हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं….सुशांत नंदा ने लिखा, ‘जो आप देते हैं, वो पाते हैं. भय भीत बाघ भी जानता है कि प्रेम को कैसे प्राप्त किया जाए.’इस वीडियो के कुछ ही मिनट में 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं….

Related posts

सोनिया और मल्लिकार्जुन लाइव सुने वीडियो में: खड़गे ने कहा, मेरे लिए भावुक पल, एक मजदूर का बेटा को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया।

Ajit Sinha

सीएमओ ने सर्वोदय अस्पताल को दिया नोटिस, शख्स की हुई मौत को संभावित करोना वायरस बताया था, सुनिए वीडियो में।   

Ajit Sinha

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया पौधा रोपण, महिलाओं ने सावन के कौन सी गीत गाए, देखिए वीडियो।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!