अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: बाघ को सबसे खूंखार जानवर माना जाता है,बाघ के सामने आकर अच्छे-अच्छों के पसीने आ जाते हैं. लेकिन एक शख्स बाघ के पास गया और उसको प्यार से मारने लगा, उसके बाद भी बाघ उस पर प्यार बरसाने लगा.जी हां, वायरल वीडियो में ऐसा ही देखने को मिला. ट्विटर पर इस वीडियो को वन्यजीव बचाव विशेषज्ञ ने इस वीडियो को शेयर किया है और इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने भी शेयर किया है.
You get what you give💕
Even the fearsome tiger knows how to reciprocate love..Shared by colleague @ArpitForest pic.twitter.com/DQvnOCHCdh
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 13, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ के बाड़े में जाकर एक ग्रीन सोल्जर बाघ के पास जाता है और उसे प्यार करने लगता है. वो प्यार से हाथ भी उठाता है. फिर बाघ उसके पास जाकर उसको प्यार करने लगता है. ये दुर्लभ वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अर्पित मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दुर्लभ दृश्य, ग्रीन सोल्जर की बाघ के साथ गजब की दोस्ती.’ इस वीडियो के कुछ ही मिनट में हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं….सुशांत नंदा ने लिखा, ‘जो आप देते हैं, वो पाते हैं. भय भीत बाघ भी जानता है कि प्रेम को कैसे प्राप्त किया जाए.’इस वीडियो के कुछ ही मिनट में 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं….