संवाददाता नई दिल्ली: यूपी चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अमित शाह ने विरोधियों को ललकारते हुए कहा है कि वो चुनाव को नोटबंदी का जनमत समग्रह मान सकते हैं. अमित शाह ने कहा, “बिना किसी शक के नोटबंदी एक बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी भी इसके बारे में जनसभाओं में बात कर रहे हैं. विरोधी भी इसके बार में बात कर रहें हैं. अगर वो चाहें तो इसे चुनाव का जनमत संग्रह मान सकते हैं. बीजेपी को यह चुनौती स्वीकार है.” मुसलमानों को नकारने के आरोप पर अमित शाह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी पर ध्रुवीकरण का आरोप भी लगाया. अमित शाह ने कहा, ”गठबंधन और बीएसपी ने असंगत तरीके से मुसलमानों को टिकट दिए. अगर आप ध्रुवीकरण की बात करते हों तो क्या उनसे नहीं पूछना चाहिए कि एक समुदाय को इतनी बड़ी संख्या में टिकट क्यों दिए गए. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी बंटवारे में विश्वास नहीं करती.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments