अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज अपने ट्विटर पर जानकारी दी, है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल को इंटरनेट पर उपद्रवी टोल अपनी नफरत का शिकार बना रहे है। उनपर शांति और भाईचारे की बात करने मात्र उन पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही है। बड़े दुःख की बात है कि सरकार व हरियाणा महिला आयोग इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए है। हुड्डा ने कहा कि हिमांशी नरवाल हरियाणा की बेटी है , मुख्यमंत्री नायब सैनी को तुरंत इसका संज्ञान लेकर इन असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पहलगाम आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल को इंटरनेट पर उपद्रवी ट्रोल अपनी नफरत का शिकार बना रहे हैं। शांति और भाईचारे की बात करने मात्र से उनपर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।
बड़े दुख की बात है कि सरकार और महिला आयोग इस पर चुप्पी…
— Bhupinder Singh Hooda (@BhupinderShooda) May 5, 2025

