अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई और सुल्तानपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार पुन: भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, जितिन प्रसाद, नीरज शेखर,अशोक वाजपेयी, नरेश अग्रवाल सहित उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री,विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सुल्तानपुर में पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मेनका गाँधी, प्रदेश सरकार में मंत्री शंकर गिरि एवं सांसद सुब्रत पाठक भी उपस्थित थे। शाह ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में मिली भव्य विजय के बाद भारतीय जनता पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत की बाउंड्री लगाने जा रही है। सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों ही इकट्ठे भी आ जाएँ तो हमें कोई दिक्कत नहीं है कि क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता ने पहले से मन बना लिया है इस बार भाजपा फिर 300 पार। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता के सामने दो विकल्प हैं – एक ओर भ्रष्टाचार, कुशासन और दंगों की प्रतीक सपा, बसपा और कांग्रेस है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन-जन के विकास के प्रति समर्पित योगी आदित्यनाथ सरकार है। हमने दो दिन पहले ही भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनाई है। इन दोनों मनीषियों ने जिस उत्तर प्रदेश के लिए एक स्वप्न देखा था, उसे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार साकार कर रही है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार आती है तो एक जाति की बात की जाती है, बसपा की सरकार आती है तो दूसरी जाति की बात की जाती है लेकिन डबल इंजन की सरकार में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की अवधारणा के साथ सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी कल्याण के कार्य किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों में माफियाओं की दादागिरी थी, लोग अपने घरों से निकलने में डरते थे, महिलायें असुरक्षित थीं लेकिन डबल इंजन की सरकार में पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया हो चुका है। जो बाहुबली सपा-बसपा की सरकार में लोगों का पलायन कराते थे,भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन बाहुबलियों को प्रदेश से पलायन करने पर मजबूर कर दिया है। शाह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, करके दिखाती है। हमने जनता से जो भी वादे किये थे, उसे हमने पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 धाराशायी किया, ट्रिपल तलाक ख़त्म किया और श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने भगवान् श्रीराम के भक्तों पर गोलियां चलाई, डंडे बरसाए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रभु श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया। सपा-बसपा और कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर के निर्माण को रोकने के बहुत प्रयास किये। मैं उन्हें आज चुनौती देता हूँ कि रोक सकते हो तो रोक लो, कुछ ही समय में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा। आज श्री काशी विश्व नाथ दरबार में शान से के साथ बैठे हैं। विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा एवं बसपा के लिए ABCD का मतलब ही उल्टा है। इनके लिए A का मतलब है अपराध और आतंक, B का मतलब है भाई-भतीजावाद, C का मतलब है करप्शन और D का मतलब है दंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने उनके ABCD पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है। सपा पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने और कई संबंधित एजेंसियों ने कुछ लोगों पर छापे मारे तो अखिलेश यादव जी के पेट में दर्द होने लगा। कहने लगे कि राजनीतिक विद्वेष के कारण ये छापे मारे जा रहे हैं। आज जब करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं तो उनसे जवाब देते नहीं बनता। समाजवादी पार्टी के करीबी के यहाँ से 250 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बराबद हुआ है। ये 250 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश की गरीब जनता का है। अखिलेश, हिसाब दीजिये कि इतना सारा पैसा कहाँ से आया? अखिलेश यादव , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले कहा था कि इस देश से भ्रष्टाचा और काले-धन को खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के विकास के लिए कटिबद्ध हैं, हमारी सरकार में भ्रष्टाचारियों की कोई जगह नहीं है। हमारी सरकार में भ्रष्टाचारियों पाई-पाई वसूल कर गरीबों के उत्थान में लाया जाएगा। दलितों के नाम पर राजनीति करने को लेकर सपा-बसपा और कांग्रेस पर एक साथ हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और सपा-बसपा को तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केवल चुनावों के समय ही याद आते हैं। बाबा साहब को सम्मान देने का कार्य केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस और 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की शुरुआत भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। नरेन्द्र मोदी सरकार ने पञ्च तीर्थ बनाकर बाबा साहब को जन-जन तक पहुँचाया है। महू में बाबा साहब की जन्मभूमि पर स्मारक, लंदन में शिक्षा भूमि, नागपुर में दीक्षा भूमि, दिल्ली में महापरिनिर्वाण भूमि और मुंबई में चैत्य भूमि का निर्माण नरेन्द्र मोदी सरकार ने कराया। बाबा साहब का विरोध करने वाली सपा-बसपा और कांग्रेस चुनाव के समय अचानक ही वोट हड़पने के लिए दलित कल्याण की माला जपने लगते हैं। कांग्रेस पर हमले को जारी रखते हुए शाह ने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी की चार-चार पीढ़ियों ने शासन किया लेकिन गरीबी नहीं हटी। जब केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आई और उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार का गठन हुआ तो डबल इंजन की सरकार में पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश के 42 लाख गरीबों को घर मिला, लगभग 2.61 करोड़ घरों में शौचालय बनवाया गया, लगभग 1.67 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया और प्रदेश के लगभग 16 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया गया।