Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

एसटीएफ ने महिला से बलात्कार करने के बाद, उसे जिन्दा जलाकर मारने वाला 25 हजार के ईनामी अपराधी को किया अरेस्ट। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव ने समस्त हरियाणा पुलिस को मोस्ट वान्टेड एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड के निर्देश दिए हुए  है। इन्ही निर्देशों की पालना करते हुए एसटीएफ सोनीपत की पुलिस ने 25 हजार रूपये का ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाश को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी कपूर उर्फ काला, निवासी बनवासा, जिला सोनीपत का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने पत्रकारों एवं मीडिया को संबोधित करते हुए  बताया कि गत 02 नवम्बर- 2007 को बरोदा थाना़ क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि कपूर उर्फ काला, निवासी बनवासा ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म कर मेरे उपर तेल डालकर आग लगा दी। बाद में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में मुकदमा  दर्ज किया गया है।

अपने कथन को जारी रखते हुए  बताया कि एसटीएफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुए  गांव नाहरी की सीमा से 25 हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाश कपूर उर्फ काला  निवासी बनवासा को गिरफ्तार कर लिया है। सोनीपत पुलिस द्वारा उक्त बदमाश पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार बदमाश दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में अपना नाम बदलकर छुपता रहा। गिरफ्तार आरोपी को कल न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा । मामले की विवेचना जारी है

Related posts

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर, उसके शव को आरी से काट कर किए कई टुकड़े, टुकड़ों को बैग में डाल कर जंगलों फेका।

Ajit Sinha

इलैक्ट्रिकल, सिविल का फाइनल परिणाम घोषित

Ajit Sinha

फरीदाबाद :ग्रीन फिल्ड कालोनी में गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!