Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

13 व 14 नवंबर को बूथ लैवल पर कैम्प लगाकर मतदाताओं के दावे व आपत्तियां स्वीकार करें सभी बीएलओ- अंकिता चौधरी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरुग्राम जिला में नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने व पुराने मतदाता की आपत्तियों व दावों के अनुरूप संशोधन के लिए जिला में 01 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 13 व 14 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर  बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के माध्यम से विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त दोनों दिन सभी केन्द्रों पर कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन हो इसके लिए आज गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई थी। जिसमें जिला के चारों निर्वाचन क्षेत्रों से सभी बीएलओ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।एसडीएम ने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में मासिक अभियान के रूप में चलाए जा रहे उपरोक्त कार्यक्रम के तहत आप सभी 13 व 14 नवंबर को अपने अपने बूथ पर कैम्प लगाकर मतदाताओं के दावे व आपत्तियां स्वीकार करें।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी  बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि यह पूरी प्रक्रिया गरुड़ एप के माध्यम से हो साथ ही सभी बीएलओ बूथ पर आने वाले सभी नागरिकों को वोटर हेल्पलाइन एप के प्रति भी जागरूक करें। एसडीएम ने कहा कि सभी बूथ लेवल ऑफिसर देश के मजबूत लोकतंत्र का मुख्य आधार हैं। आप सभी आगामी 13 व 14 नवंबर को आयोजित होने वाले विशेष कैंपो में ज्यादा से ज्यादा संख्या में नए मतदाताओं को जोड़कर जिला की रैंकिंग में सुधार लाने के साथ साथ उपरोक्त मासिक अभियान के सफल आयोजन के लिए प्रमुखता से अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।बैठक में चुनाव तहसीलदार राजेन्द्र हूडा कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर जिला गुरुग्राम के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 1 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में गलतियां दूर करने, मृत्यु को प्राप्त मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान अब तक जिन लोगों के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं, वे नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन मोड के तहत मतदान केंद्र के बीएलओ, मतदान क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी की मदद से आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से वोटर हेल्पलाइन ऐप व www.voterportal.eci.gov.in अथवा www.ceoharyana.nic.in   पर आवेदन दिया जा सकता है। राजेन्द्र हूडा ने बताया जो नए मतदाता नवंबर माह में आवेदन करेंगे, उनका नाम 05 जनवरी 2022 को प्रकाशित की जाने वाली मतदाता सूची में दर्शाया जाएगा। इसके उपरांत आवेदन करने वाले आवेदकों का नाम वर्ष 2022 के मध्य में प्रकाशित की जाने वाली मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इसके साथ साथ 01 जनवरी 2021 के बाद मतदाता बने नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपना ई एपिक भी डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला वासियों की किसी भी प्रकार की कोई शंका है तो वे टोल फ्री नंबर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

फरीदाबाद और गुरुग्राम के उपायुक्तों को हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट की प्रबंध समिति के संयुक्त सचिवों के रूप में मनोनीत किया है

Ajit Sinha

हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमल यादव ने संभाला पदभार

Ajit Sinha

गुरुग्राम :महिलाएं देश और समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाए, इसके लिए महिलाओ को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनना होगा,जज सीमा सिंघल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x