Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

एक शख्स भूखा था और सड़क किनारे बिखरे हुए पत्तों को चुन कर खा रहा था फिर आई एक महिला, देखें इस वीडियो को

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: आज ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं, यह वीडियो मात्र 55 सेकंड का हैं और इस वीडियो 10 मई 2020 को योगिता भायना नामक लेडीज शेयर किया हैं। उनका कहना हैं कि उन्होनें एक भूखा गरीब रास्ते पर बिखरे पत्तों को खा रहा था को देख कर रुक गई, जब उन्होनें उस शख्स से पूछा ये क्यों खा रहे हो, यानी पत्ते क्यों खा रहे हो, वो चुपचाप खामोश रहा।


उन्होनें उनसे कहा कि तुम यही पर रहना में अगले 10 मिनट में गर्मा गरम खाना ले कर आ आती हूँ , यहां से बिल्कुल नहीं जाना। उसने बोला ठीक हैं। आप स्वंय देखिए इस वायरल वीडियो को। यह कैमरे लाखों रूपए वेतन लेने वाले मंत्रियों और देश के बड़े अधिकारियों को समय दिखाई नहीं देता हैं। क्यूंकि वह अपने सिस्टम से चलते हैं जी इन गरीबों को नहीं देखता, रसूकदारों के चमचा गिरी में लगे रहते हैं।

Related posts

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने रियल एस्टेट, 53 ग्राहकों से 9 करोड़ की ठगी के आरोपी निदेशक को किया अरेस्ट।  

Ajit Sinha

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के अध्यक्ष बने महेंद्र भट्ट।

Ajit Sinha

दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार, 1500 ई-स्कूटर ला रही केजरीवाल सरकार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!