Athrav – Online News Portal
हरियाणा

प्रखर मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के तहत हरियाणा के मेवात एवं पलवल जिलों में पूर्ण टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 

चंडीगढ़: प्रखर मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के तहत हरियाणा के मेवात एवं पलवल जिलों में पूर्ण टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक राज्य के दोनों जिलों में जन्म से 5 वर्ष आयु के नवजात बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती अमनीत पी कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

श्रीमती अमनीत पी कुमार ने कहा कि यह केन्द्र सरकार का विशेष अभियान है, जिसको सभी कार्य दिवसों के दौरान चलाया जाएगा। इसके तहत राज्य के दोनों जिलों के 90 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा ताकि उन्हें घातक 7 प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए आगंनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को अपने क्षेत्रों के बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है ताकि इन जिलों में कोई भी बच्चा अछूता न रह सके। मिशन निदेशक ने कहा कि इस अभियान में पेंटावेलनट तथा मिसल रूबेला वेक्सिन को भी शामिल किया गया है।



इसमें पेंटावेलनट की 3 तथा मिसल रूबेला वेक्सिन की 2 खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राष्टï्रीय स्तर पर अन्तर मंत्रालय समिति का गठन किया है, जोकि विभिन्न मंत्रालयों एवं विभाग में समन्वय स्थापित करेगी। श्रीमती अमनीत पी कुमार ने कहा कि गैर-स्वास्थ्य विभाग राज्य स्तर और जिला स्तर पर आईईसी गति विधियों को बढ़ावा देने और सामाजिक गतिशीलता के माध्यम से गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) अभियान को सफल करने को कहा गया हैं। इस अभियान को विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण सेवाओं के वितरण के लिए किया जा सकता है।

Related posts

जिला प्रशासन ने पांच किसानों के खिलाफ खेत में गेहूं की फसल के अवशेषों के जलाने पर की मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश।

Ajit Sinha

करनाल:प्रदेश में परिवर्तन लाने का एकमात्र विकल्प,चप्पल का चुनाव चिन्ह जजपा को अपनी मंजिल तक लेकर जाएगा:दुष्यंत

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: शीघ्र ही लगभग 50 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा: हिम्मत सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!