Athrav – Online News Portal
हरियाणा

बिना किसी खर्च के कालोनियों के घरों के ऊपर से गुजरने वाली खतरनाक 33 के.वी. व 11 के.वी. लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कालोनियों के निवासियों से बिना किसी खर्च के कालोनियों या घरों से ऊपर से गुजरने वाली खतरनाक 33 के.वी. तथा 11 के.वी. लाइनों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी हरियाणा के विधुत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए  एक प्रश्न के उत्तर में सदन को दी। 



रणजीत सिंह ने सदन को अवगत करवाया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 23.92 करोड़ रुपये की लागत से 11 के.वी. की 293 और 33 के.वी. की 33 लाइनों का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 11 के.वी. की 243 और 33 के.वी. की 28 लाइनों का कार्य प्रगति पर है।उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 46.84 करोड़ रुपये की लागत से अब तक 11 के.वी. की 779 खतरनाक लाइनों तथा 33 के.वी. की 25 लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 11 के.वी. की 600 खतरनाक लाइनों तथा 33 के.वी. की 12 लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है।

Related posts

हरियाणा कैबिनेट ने केंद्रीय सशस्त्र बलों और सीएपीएफ के शहीदों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी

Ajit Sinha

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 375 नई इलेक्ट्रिक बसे- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा सरकार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे  जिलों में मौजूद रहें और अवकाश पर न जाएं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!