Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

धारदार हथियार से युवती की हत्या, पहचान छुपने के लिए चेहरे को कुचला, हत्या और सबूत नष्ट करने का केस दर्ज।

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा सेंट्रल ज़ोन 2 के थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की वारदात की है। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पूरी तरह से कुचल दिया है। हमलावर शव को पक्षी विहार के समीप एक खेत में फेंक कर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि बुधवार को सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में देवला गांव स्थित पक्षी विहार के समीप खेत में एक युवती की लाश पड़ी मिली। युवती के गले पर धारदार हथियारों से वार कर हत्या की गई है। हमलावरों ने पहचान छिपाने के लिए युवती के चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया है। डीसीपी ने बताया कि युवती की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आस पास के जिले के थानों को भी इस संबंध में सूचना दी गई है। सूरजपुर कोतवाली में युवती की हत्या और पहचान छिपाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस इस मामले में शव की पहचान और हमलावरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

Related posts

जीजा- साले ने किया युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म और लूट

Ajit Sinha

नॉएडा में कोरोना संक्रमित के 125 और फरीदाबाद में 110 नए केस आए हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद व यूपी के अलीगढ़, जेवर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपित चार अन्तर्राजीय चोर अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!