Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

‘स्नेक गर्ल’ के नाम से मशहूर बी.ए की छात्रा, एक 1000 से ज्यादा जहरीले सांपों की जिंदगी बचा चुकी हैं।

उम्र स‍िर्फ 19 साल.बीए में पढ़ने वाली लड़की को एक टीवी चैनल देखकर इतना जूनून चढ़ा क‍ि वह जहरीले सांपों को पकड़ने के काम में लग गई. स‍िर्फ 6 महीने में ही उसने एक हजार से ज्यादा सांप पकड़े ज‍िनमें खतरनाक माने जाने वाले चिति और नाग सांप हैं.कॉलेज में पढ़ने वाली इस लड़की को अब इलाके के लोग ‘स्नेक गर्ल’ कहते हैं.जमशेदपुर की 19 साल की मेघा श्रीवास्तव सांप पकड़ने में महारत हासिल कर चुकी हैं.मात्र 6 महीने में वह 1000 से ज्यादा जहरीले सांपों को पकड़ चुकी हैं.

यह अब तक कोबरा, करैत, चिति, बेन्डेड करैत सांप को पकड़ चुकी है.मेघा की एक चैनल को देख कर सांप को पकड़ने की इच्छा जागी क‍ि लोग सांप निकलने पर उसको मार देते हैं जो क‍ि गलत है. इसी कारण वह आहत होकर सांपों को बचाने में लगी हैं.जमशेदपुर की रहने वाली मेघा श्रीवास्तव इन दिनों सांपों को पकड़ा कर जंगल में छोड़ रही है. बी.ए. में पढ़ने वाले 19 साल की मेघा में लोगों के घर से सांप पकड़ने का अद्भुत जूनून है. मेघा को जहां से भी कॉल आता है क‍ि सांप निकला है, वो फौरन अपने गुरु छोटू के साथ निकल पड़ती हैं. यह झारखण्ड की पहली लड़की है जो सांपों का रेस्क्यू करती है. हाथों में दस्ताना, पैरों में बूट और हाथों में स्नेक बार लेकर वह अपने मिशन पर निकल जाती हैं.

मेघा ने शन‍िवार को बागबेड़ा इलाके से एक धामिन सांप पकड़ा जो करीब 10 फीट लंबा था. एक घर से इस सांप को पकड़ा गया. इससे दो दिनों पहले ही मेघा ने एक चिति और करैत सांप को डि‍ब्बे में बन्द किया था. इस तरह इलाके के लोग मेघा को ‘स्नेक गर्ल’ भी कहते हैं. मेघा ने इस बारे में बताया, “हमने देखा कुछ क‍ि कुछ लोग सांप निकलने पर उसे मार देते हैं.

फिर हमने इसकी ट्रेनिंग ली और अब तक हम 1000 से ज्यादा सांप को पकड़ चुकी हूं. सांप पकड़ने के वक्त हल्का सा डर तो लगता है लेकिन हमारे जूनून के सामने वो कम पड़ जाता है.”मेघा के छोटू उस्ताद ने उसकी तारीफ करते हुए कहा, “यह लड़की काफी ह‍िम्मत वाली है. सांप को पकड़ने का जूनून मेघा को एक चैनल देख कर मिला है. अब तक मेघा कोबरा सांप, करैत सांप, चिति सांप, बेन्डेड करैत सांप को पकड़ चुकी है.”

Related posts

17 जुलाई को होगा आंशिक चन्द्रग्रहण,आंशिक चन्द्रग्रहण 2 घंटा 59 मिनट तक रहेगा।

Ajit Sinha

दिल्ली की जेलों में विश्वस्तरीय होगा जैमर सिस्टम, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कमेटी गठन को दी मंजूरी।

Ajit Sinha

एचआईएमएस परियोजना को तय समय सीमा के अंदर जल्द से जल्द पूरा किया जाए- अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!