अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: हाल ही में हुई तेज बारिश के बाद पंचकूला शहर की कई सड़कों पर हालात सामान्य नहीं रहे। जगह-जगह पेड़ गिरने और पानी भरने की वजह से यातायात बाधित हुआ। ऐसे में पुलिस ने खुद मोर्चा संभाला और कई जगह स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से रास्तों को साफ करवाकर यातायात बहाल किया।डीसीपी सृष्टि गुप्ता के आदेशानुसार एसीपी और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जहां जरूरत पड़ी, तुरंत रास्ता साफ करवाया और साथ ही लोगों को बरसाती नालों व नदियों से दूर रहने की हिदायत भी दी। चौकी इंचार्ज भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र की निगरानी में सक्रिय दिखे।
सेक्टर-19 पुलिस चौकी की टीम ने अमर टैक्स चौक के पास गिरे पेड़ को हटाकर यातायात को सुचारू किया। इसी तरह सेक्टर-5 हैफेड के नजदीक सड़क पर गिरे पेड़ को थाना सेक्टर-5 की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से हटवा कर रास्ता साफ करवाया।सबसे गंभीर घटना सेक्टर-4 स्थित सतलुज स्कूल के सामने आई, जहां एक बड़ा पेड़ एक स्कॉर्पियो कार पर गिर गया। कार के भीतर 6 बच्चे मौजूद थे। सूचना मिलते ही सेक्टर-2 चौकी की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। नगर निगम की सहायता से पेड़ और खंभों को हटवाया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने चौकी इन्चार्ज पूजा व उनकी टीम की सराहना की।
पुलिस प्रशासन ने कहा कि बरसात के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए टीमें लगातार सक्रिय हैं। जनहित में अपील की गई है कि लोग मौसम और सड़क की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही बाहर निकलें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments