Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

पंपिंग टैक में गिरने से दो सफाईकर्मियों की मौत पर प्राधिकरण के अधिकारियों पर गिरी गाज

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा सेक्टर 115 स्थित सीवर पंपिंग स्टेशन में टैंक की सफाई करने के दौरान पंपिंग टैक गिरने से दो मजदूरों की दुखद मौत के मामले को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने गंभीरता से लेते हुए. इस मामले की जांच एसीईओ कृष्ण करुणेश को सौंपी थी। जांच में प्रथम दृष्टया और अवर अभियंता अनिल वर्मा और प्रबंधक पवन बरनवाल और प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक अशोक शर्मा की लापरवाही पाई गई है. सीईओ ने काम के प्रति लापरवाही बरतने पर  वरिष्ठ प्रबंधक को कारण बताओं नोटिस, प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि और अपर अभियंता को तीन माह के लिए सेवा से मुक्त करने का आदेश दिया है।

सीवर टैंक की सफाई के दौरान टैंक में गिरने से दो सफाईकर्मियों की मौत, ठेकेदार और सुपरवाइजर पर लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा
नोएडा के सेक्टर 115 में स्थित सीवरेज पंपिंग स्टेशन के सीवर टैंक की सफाई के दौरान टैंक में गिरने से दो सफाईकर्मियों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 113 पुलिस ने शव को का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक प्राइवेट रूप से सफाई कर्मचारी का कार्य करते थे। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य कार्रवाई की जा रही है।यह तस्वीर 24 वर्षीय खुशहाल है जो अपने चचेरे भाई 26 वर्षीय विकास के साथ सफाई ठेकेदार पुष्पेंद्र और सुपरवाइजर अजीत के लिए सीवर टैंक और नाली सफाई का काम करते थे। खुशहाल के भाई ब्रिजेश कुमार ने थाना सेक्टर 113 पुलिस दी गई, तहरीर के अनुसार शनिवार दोपहर ठेकेदार पुष्पेंद्र ने दोनों को सेक्टर-115 स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन पर बुलाया। यहां 12 मीटर गहरे सीवर के टैंक की सफाई की जिम्मेदारी सौंपी। सीवर टैंक साफ करते समय दोनों उसमें गिर गए। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। ब्रिजेश कुमार ने थाना सेक्टर 113 पुलिस दी तहरीर में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दोनों के पास सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं थे। बिना रस्सी बांधे ही उसके भाइयों को सीवर टैंक साफ करने के लिए उतार दिया गया। पुलिस ने ठेकेदार और सुपरवाइजर पर लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ब्रिजेश कुमार के अनुसार खुशहाल की छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसकी दो बेटी हैं। पहली बेटी पांच वर्ष और दूसरी दो वर्ष की है, जबकि विकास की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी चार वर्ष की एक बेटी है। दोनों की पत्नी गर्भवती हैं। दोनों की मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related posts

फरीदाबाद: लड़की को प्यार के जाल में फंसा कर अवैध संबंध का वीडियो बना, वायरल करने की धमकी देने वाले शख्स को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

नकली इनकम टेक्स अधिकारी व लैप्स पॉलिसी के पैसे दिलाने के नाम पर 49 लाख ठगने के वाले 4 ठगों को किया गिरफ्तार। 

Ajit Sinha

वीडियो सुने: पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले 24 पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x