अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज की जबर्दस्त बारिश ने पुरे शहर को डूबे कर रख दिया, कोई कह रहा है इधर है ज्यादा पानी ,कोई कह रहा है उधर है ज्यादा पानी, यहां है पानी, वहां है पानी हैं कोई कह रहा है इधर नहीं जाना , कोई कह रहा उधर मत जाना है, कोई मेट्रों रेल से उत्तर कर मंजिल जाने के लिए कही लोग, बारिश के पानी से बच ने के लिए शरण लिए हुए है, लोग तो अपने घरों से तो निकल तो गए पर वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाए, सड़कों पर भरे पानी में किसी की बाइक बंद हो गई , किसी की कार जलभराव में बंद हो गई।
जिसे देखो वही कहीं न कहीं फंसे हुए नजर आए , किसी की ड्यूटी छूट गई ,किसी की स्कूल -कॉलेज छूट गई , किसी की बस छूट गई , किसी की रेल छूट गई , किसी की प्लेन छूट गई। क्योंकि शहर में जिस रास्ते से गुजरते लोग उन सभी रास्ते में पानी ही पानी भरा हुआ था। ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास में काफी ऊंचाई तक पानी भरा था, पर इस पानी में न फंसे इसके लिए पुलिस मुस्तैद थी , गेट भी बंद था। इसलिए कोई वाहन चालक अंडरपास की तरफ कोई वाहन चालक अपनी वाहन को लेकर अंदर की नहीं जा सके। इस खबर में बारिश के दौरान अथर्व न्यूज़ ने वीडियो घूम -घूम बनाई है। सेक्टर -16 का लगभग सभी रास्तों पर पानी का कब्ज़ा था, को झलक के तौर पर देखें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments