अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बीती रात एसपीआर रोड गुरुग्राम में सेक्टर -77 पाम हिल्स सोसायटी के निकट हथियारों से लैस बदमाशों ने राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर की ताबड़तोड़ गोली मार कर सनसनीखेज हत्या कर दी। और सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसकी सनसनीखेज हत्या की गई है उसका नाम रोहित शौक़ीन , निवासी कमरुद्दीन नगर नागलोई थाना निहाल विहार , दिल्ली उम्र 40 वर्ष है। वारदात की सूचना पर संबंधित थाने की पुलिस की टीम , और पुलिस के आल्हा अधिकारी तुंरत मौके पर पहुंच कर ,जांच की कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस की माने तो मृतक रोहित शौक़ीन को लगभग 3 गोलियां लगी है , जबकि वहां पर 10 से अधिक राउंड गोलियां चलने की खबर है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई अलग -अलग टीमें गठित की है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। आज मंगलवार को रोहित शौक़ीन के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा है। संबंधित थाने में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। और पुलिस की गठित टीमें अपनी -अपनी कार्रवाई में जुट गई है, इससे पहले इसी स्थान पर राहुल फाजिलपुरिया पर कुछ दिन पूर्व गोलियां चलाई गई थी।जिसमें वह बाल बाल बच गए थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments