Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

पत्नी की खौफनाक साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश, यूट्यूब देख, प्रेमी से चलती कार में कराई हत्या, पहले से खोदी गड्ढे में दफना दिया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
प्रेमिका ने अपने प्रेमी के संग अपने पति की हत्या करने की साजिश रची थी, और साजिश के तहत प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के पति की कंपनी से लौटते समय गाड़ी में अपहरण की और चलती गाड़ी में गला घौंट कर सनसनीखेज हत्या कर दी। और योजनानुसार पहले से खोदी गई खड्ढे में दफना दिया। और यह योजना मृतक विक्रम की पत्नी सोनी देवी ने यूट्यूब देखकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी। और आरोपित सोनी देवी ने थाना उद्योग विहार गुरुग्राम में पहले अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, बाद में अपने प्रेमी पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दी, ताकि बाद में बलात्कार के झूठे मुकदमे में समझौता करके अपने प्रेमी के साथ रह लेंगें। इस सनसनीखेज हत्या कांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित कुल पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत  28 जुलाई 2025 को एक महिला ने थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत अपने  37 वर्षीय पति निवासी जिला नवादा (बिहार) के गत 27 जुलाई 2025 से लापता होने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना उद्योग, गुरुग्राम में संबंधित धारा ओं के तहत एफआईआर अंकित किया गया था।महिला ने गत  31 जुलाई 2025 को पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में  महिला ने पुनः एक लिखित शिकायत दी, जिसके  माध्यम से महिला ने बताया कि रविन्द्र नाम का व्यक्ति जो इनके कमरे के बगल में ही (डूंडाहेड़ा) किराए पर रहता है। मार्च-2025 में उसके पति के कम्पनी में जाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया और उसकी वीडियो बना ली। रविन्द्र ने उसको  धमकी दी कि अगर उसने  किसी को इस बारे में बताया तो उसकी वीडियो वायरल कर देगा तथा उसके पति को उठवा देगा। उसे शक है कि उसके पति को रविन्द्र ने ही दिनांक 26.07.2025 को कंपनी से उठवाया है। प्राप्त शिकायत पर थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में धारा 333, 351(2), 64 BNS के तहत एक अन्य एफआईआर  अंकित किया गया था।

थाना उद्योग विहार , गुरुग्राम के प्रबंधक व निरीक्षक बलराज की पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमों में जांच करते हुए लापता व्यक्ति का पता लगाने के विभिन्न प्रयास किए व महिला से बलात्कार करने के मुकदमा  में कार्रवाई  करते हुए गत 1 अगस्त 2025 को गुरुग्राम से आरोपित  रविन्द्र (उम्र 34 वर्ष) निवासी गांव हस्तिनापुर, जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया तथा आगामी कार्रवाई  के लिए पुलिस टीम द्वारा आरोपित  को गत 1 अगस्त 2025 को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था।उनका कहना है कि पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपित  से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह  किराए पर गाड़ियां बुकिंग कराने का काम करता है।  शिकायतकर्ता महिला के साथ उसके अवैध संबंध थे,जिसके चलते उसने (आरोपित) महिला शिकायतकर्ता के पति को दिनांक 26.07.2025 को कम्पनी से आते समय अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर रास्ते से जबरदस्ती अपने एक साथी की गाड़ी में बैठा लिया और 1 रस्सी से विक्रम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विक्रम के शव को नजदीक एविल सोसायटी गाँव मोहम्मदपुर,गुरुग्राम के पास जमीन में दफना दिया।पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए गत 1 अगस्त 2025 को आरोपित  रविन्द्र की निशानदेही पर नजदीक एविल सोसायटी गांव मोहम्मदपुर, गुरुग्राम से सहायक पुलिस आयुक्त उद्योग विहार, गुरुग्राम, फिंगर प्रिंट, एफएसएल , सीन -ऑफ-क्राईम की टीमों तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन खुदवाकर मृतक विक्रम के शव को बरामद किया गया तथा शव व घटनास्थल के निरीक्षण उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी गुरुग्राम भिजवाया गया था। उनका कहना है कि पुलिस टीम द्वारा आरोपित रविन्द्र को 5 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर  वारदात को अंजाम देने में शामिल अन्य साथी आरोपितों  के बारे में गहनता से पूछताछ की गई, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा 2 अगस्त 2025 को गाँव बसतौर नारंग, जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) से वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे 2 आरोपितों  को गिरफ्तार करने में पुनः सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपितों  का नाम मनीष (उम्र 19 वर्ष) तथा फरियाद (उम्र 20 वर्ष) निवासी गाँव बसतौरा नारंग, जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) है।उनका कहना है कि  मनीष व फरियाद से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित मनीष गाँव में ही मोमोज की रेहड़ी लगाने का काम करता है और फरियाद गाँव में ही बाईक रिपेयरिंग का काम करता है। उसका एक अन्य साथी जो उपरोक्त आरोपित रविन्द्र को जानता है। ये अपने उस साथी के कहने पर उसकी गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम आए थे और फिर रविन्द्र के कहने अनुसार इन्होंने व उसके  अन्य साथी ने रविन्द्र के साथ मिलकर  मृतक विक्रम का पहले अपहरण किया फिर गाड़ी में रविन्द्र ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद इन्होंने शव को जमीन में दबा दिया और ये वापस अपने गाँव आ गए।
Follow-up (
उनका कहना है कि थाना उद्योग विहार गुरुग्राम के प्रबंधक व निरीक्षक बलराज के नेतृत्व में पुलिस  टीम द्वारा उपरोक्त आरोपितों  से गहनता से की गई पुलिस पूछताछ व सभी पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए किए गए अनुसंधान/जांच के परिणामस्वरूप आगामी कार्रवाई  करते हुए गत 2 अगस्त 2025 को वारदात को अंजाम देने में संलिप्त आरोपित रविन्द्र की प्रेमिका/मृतक विक्रम की पत्नी व 1 अन्य आरोपित सहित 2 आरोपितों  को गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपितों की पहचान सोनी देवी (उम्र 35 वर्ष)  निवासी गाँव छत्तीहर जिला नवादा (बिहार) वर्तमान निवासी गांव डुंडाहेडा, गुरुग्राम तथा संतर पाल (उम्र 60 वर्ष) निवासी गांव हस्तिनापुर, जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) है। आरोपितों  से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित महिला सोनी देवी का आरोपित  रविन्द्र के साथ करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और  रविन्द्र ने प्रेम प्रसंग के दौरान आरोपित महिला सोनी देवी के साथ अश्लील वीडियो बनाया हुआ था। आरोपित  महिला सोनी देवी व विक्रम (मृतक) के 2 बच्चे 1 लड़का व 1 लड़की है, जिसमें लड़की ने खेलते खेलते एक दिन रविन्द्र के फोन में वीडियो देख लिया और अपने पापा विक्रम (मृतक) को बता दिया। ये बात आरोपित रविन्द्र व आरोपित महिला सोनी देवी को पता चल गई, जिसके चलते सोनी ने प्रेमी आरोपित  रविन्द्र के साथ मिलकर अपने पति (विक्रम) की हत्या करने की योजना बनाई। उनका कहना है कि  रविन्द्र व आरोपित महिला सोनी देवी ने विक्रम (सोनी के पति) की हत्या करने के/हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के व हत्या से बचने के लिए इंटरनेट/यूट्यूब पर विभिन्न तरीके देखे और विक्रम (सोनी के पति) की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत आरोपित  रविन्द्र अपने चाचा (रविन्द्र को गोद लिया हुआ है)सन्तरपाल(उपरोक्त आरोपी) जो मोहम्मदपुर में नजदीक एविल सोसायटी के पास गाय-भैंसों के रखरखाव का काम करता है से मिलने गया और बताया कि रविन्द्र अपने साथियों के साथ विक्रम की हत्या करके उसके शव को लेकर आएगा, जिसके शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोद के रखना है तो सन्तरपाल ने रविन्द्र के कहे अनुसार गड्ढा खोदा और रविन्द्र ने विक्रम की हत्या करके शव को उस गड्ढे में दफना दिया, ताकि शव गल जाए और शव से बदबू ना आए। इस पूरी योजना में आरोपित महिला सोनी देवी आरोपित  रविंद्र के साथ फोन के माध्यम से संपर्क में रही थी।आरोपित महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए योजनानुसार पहले दिनांक 28 जुलाई 2025 को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, जबकि महिला को ज्ञात था कि दिनांक 26.07.2025 को उसके  पति की हत्या करके उसके शव को दफनाया जा चुका है। उसके बाद उसको  लगा कि पुलिस को हत्या के बारे में पता लगा सकती है तो उसने पुलिस से बचने के लिए अपने प्रेमी आरोपित  रविन्द्र के खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा  अंकित करवाया था, ताकि पुलिस को गुमराह करके वह  इस हत्याकांड की संलिप्तता से बच सके। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई  करते हुए आरोपित महिला सोनी को आज अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा आरोपित  सन्तरपाल को 5 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। मुकदमा  का अनुसंधान जारी है।

Related posts

कुंभ मेले में फर्जी कोविड टेस्ट के बाद कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली प्राइवेट एजेंसी जांच के घेरे में आई, उसके तार नोएडा से जुड़े है…

Ajit Sinha

अमेरिका के दूतावास के विदेशी आपराधिक जांच इकाई के प्रतिनिधियों के साथ डीसीपी की एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पत्नी ने प्रेमी और उसके 3 साथियों संग मिलकर अपने प्रॉपर्टी डीलर पति की हत्या की, पहले लाश को बैड में छुपाया,नाले में फेंका     

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x