Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

हरियाणा पुलिस के जवान ने अपने साले की पत्नी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था, गला घोंटकर हत्या कर दी , पकड़ा गया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
हरियाणा पुलिस का एक जवान अपने साले की पत्नी की गमछे से गला घोंटकर सनसनीखेज हत्या करने के मामले में जीजा अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की टीम ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित हरियाणा पुलिस के जवान का नाम रविंद्र निवासी ढाणी बाया वाली, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) हैं इस ने यह सनसनीखेज वारदात गत 24 जुलाई 2025 को अंजाम दिया, और मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में थाना शहर सोहना गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मरने वाली महिला का नाम संगीता उम्र 24 वर्ष है जो आरोपित रविंद्र के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी और कुछ समय से किसी और लोगों के संपर्क थी , और उसके चली भी गई थी। जो आरोपित रविंद्र बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी हत्या कर दी।  
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24.07.2025 को थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना एचसीबीएस स्पोर्ट्स विले सोसायटी फ्लैट के अंदर बेडरूम में बेड पर एक महिला मृत अवस्था में पड़ी होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। उपरोक्त सूचना पाकर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल (HCBS स्पोर्ट्स विले सोसायटी) पर पहुँची, जहां फ्लैट के अंदर बेड पर एक महिला मृत अवस्था में पड़ी थी व उसके कान व नाक से खून निकल रहा था और गले में एक गमछा पड़ा था। पूछताछ करने पर मृतका की पहचान संगीता (उम्र 24 वर्ष) निवासी गांव ढाणी बालोट, जिला झुंझुनू (राजस्थान) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई  करते हुए पुलिस की फिंगरप्रिंट, एफएसएल व सीन-ऑफ-क्राइम की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर शव व घटनास्थल का निरीक्षण कराया  तथा घटनास्थल से 2 मोबाइल  फोन, कवर व फोन चार्जर बरामद किए और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को मृतका के परिजनों के हवाले किया गया।

उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान गुरुग्राम मोर्चरी में उपस्थित मृतका  संगीत के भाई ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसकी बहन संगीता (मृतका) की शादी मनोज से हुई थी, परन्तु एक सड़क दुर्घटना में उसके  जीजा मनोज की मृत्यु हो गई थी। उसकी  बहन संगीता की ननद सुनीता की शादी हरियाणा पुलिस में नौकरी करने वाले रविन्द्र निवासी डाणी बाया वाली, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) से हुई थी। उसके  जीजा मनोज की मृत्यु होने के पश्चात उसकी बहन की ननद का पति रविन्द्र उसकी बहन को उसके जीजा (मनोज) की जगह नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और दोनों लिव- इन -रिलेशनशिप में रहने लगे। इन्होंने जब इसका विरोध किया तो रविन्द्र ने इन्हें भी झूठे केश में फसवाने का डर दिखाया और इसी दौरान उसकी  बहन संगीता (मृतका ) अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आई। रविन्द्र उसकी बहन से नफरत करने लगा और लगभग 6 दिन पहले उसकी  बहन जिन लड़को के संपर्क में आई थी उनके साथ घूमने चली गई और दिनांक 24.07.2025 को दोपहर में उसकी बहन संगीता ने उसके  चाचा के लड़के के पास व्हाट्सएप्प  कॉल करके कहा कि भाई मुझे (मृतका संगीता) कोई दूसरा फोन दिला दो रविन्द्र मेरे फोन की रिकॉर्ड करता है फिर लगभग 01:40AM पर इन्हें पुलिस के माध्यम से खबर मिली कि उसकी बहन की हत्या हो गई है, इन्हें पूरा शक है कि रविन्द्र ने उसकी  बहन संगीता की हत्या की है। इस शिकायत पर पुलिस थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा  अंकित किया गया। उनका कहना है कि अपराध शाखा सोहना के इंचार्ज व उप-निरीक्षक विनय पुलिस टीम ने कार्रवाई  करते हुए हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित  रविन्द्र (उम्र 29 वर्ष)  निवासी गांव ढाणी बाया वाली, जिला महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) को कल गुरुवार को पलवल  रोड सोहना, गुरुग्राम से काबू करके गिरफ्तार किया गया। आरोपित  से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित  रविन्द्र व मृतका  संगीता आपस में रिश्तेदार (मृतका आरोपित के साले की पत्नी है) थे और लगभग 2.5 साल से एचएसबीसी  सोसायटी सोहना में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोपित रविन्द्र वर्ष-2017 में बतौर सिपाही हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था और वर्तमान में जिला पलवल में ERV पर तैनात था। आरोपित  से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि संगीता कुछ दिनों से अन्य लोगों के संपर्क में थी व उनके साथ घूमने भी गई थी। जब संगीता (मूर्तिका ) घूम कर वापिस आई तो दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और आरोपित  रविन्द्र ने संगीता (मृतका ) की गमछे से गला घोंटकर हत्या करके उज्जैन (मध्य-प्रदेश) उसके बाद जयपुर (राजस्थान) चला गया। आगामी कार्रवाई  के लिए आरोपित  को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मुकदमा  अनुसंधान जारी है।

Related posts

सीएम योगी का एआई जेनरेटेड डीप फेक वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड करने और भ्रामक बातें फैलाने के वाला पकड़ा गया।

Ajit Sinha

पंचकूला ब्रेकिंग: रिश्वतखोरी मामले में फरार मुख्य सिपाही विकास को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज धर दबोचा, पकड़ा गया।

Ajit Sinha

तहसीलदार बड़खल ने अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन फील्ड कॉलोनी पर कराया धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x