
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ; ग्रीन फिल्ड कालोनी स्थित बरैनी बेयर प्री स्कूल में बहुत ह्षौल्लास के साथ प्रतिभा दिवस (Talent day) का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के निदेशक अभिषेक पंडित ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रीन फील्ड कालोनी रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना उपस्थित थे। कंपनी के निदेशक अभिषेक ने बताया कि ये प्राईमरी स्कूल उनकी प्रधान संस्था एआईएसईसीट का 14 वां प्राईमरी स्कूल हैं और इस संस्था की कई कालेज एवं विश्व विद्यालय हैं और जल्द ही और स्कूल खौले जाएगें। छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों में अदिव्तीय प्रतिभा के साथ नृत्य व गान किया | हर बच्चे को उनकी प्रतिभा के अनुसार पुरस्कृत किया गया और अभिभावको ने भी अपने विचार व्यक्त करे और स्कूल तथा अध्यापको को धन्यवाद किया |

