अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
क्राइम रिस्पांस टीम और थाना सूरजपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मोबाइल टावरों से आरआरयू उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर,सरगना समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है.इनके कब्जे से चोरी किए गए साढ़े तीन करोड़ कीमत के 35 आरआरयू उपकरण बरामद किए गए हैं.एक आरआरयू की कीमत 14 हजार के करीब है. ये गैंग चोरी किए गए उपकरणों को कबाड़ियों को बेचता था जहाँ इन्हें कबाड़ के रूप में चीन भेजा जाता था. पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है।
पुलिस ने चोरी किए गए 35 आरआरयू के साथ गैंग लीडर अब्बास मलिक,सलीम मलिक, सोहेल कुरेशी, शाहनवाज, शानू मलिक, शानू, इमरान और सलमान कुरैशी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी दिन में मोबाइल टावरों की रेकी करते थे और रात में गाड़ी वैगन आर कार और बाइक से नोएडा एनसीआर और अन्य राज्यों में मोबाइल टावरों से आरआरयू उपकरण बैटरी और कीमती सामान चुराते थे। चोरी किए गए उपकरणों को कबाड़ियों को बेचा जाता था जिनके द्वारा इन्हें कबाड़ के रूप में चीन को सप्लाई किया जाता था.डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि इस गैंग का पूरा एक नेटवर्क है, और ये यह गैंग एक टीम के रूप में काम करता था. उनके खिलाफ सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा में भी आरआरयू उपकरण चोरी के आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इनसे माल खरीदने वाले कबाड़ियों की भी तलाश कर रही है, इसके साथ ही इन चोरों के ऑर्गेनाइजर और फाइनेंसर की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इस गैंग का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments