Athrav – Online News Portal
अपराध पलवल

पलवल: नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईपीएस ने अपना कार्यभार संभाला।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो,हरियाणा से स्थानांतरित होकर आए नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईपीएस ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक , पलवल का कार्यभार संभाल लिया। जिला पुलिस कार्यालय पलवल पहुचने पर डीएसपी मुख्यालय, पलवल नरेश कुमार, डीएसपी, हथीन  सुरेश भड़ाना, डीएसपी, पलवल दिनेश यादव, डीएसपी, होडल कुलदीप सिंह, डीएसपी, पलवल विशाल कुमार एवं डीएसपी, पलवल नरेंद्र खटाना ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया तथा सलामी गार्द द्वारा एसपी  को राष्ट्रीय सलामी दी गई। नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक, पलवल चंद्र मोहन भारतीय पुलिस सेवा, हरियाणा कैडर के 2015 बैच के अधिकारी है। वे स्वच्छ छवि के जनप्रिय तथा आमजन के कार्यों के लिए समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं।  एसपी  स्वभाव से काफी मिलनसार है, लेकिन मोस्ट वांटेड अपराधियों के लिए सिरदर्द बने रहते हैं। वहीं वे साइबर मामलों को सुलझाने के एक्‍सपर्ट हैं। एसपी चंद्र मोहन ने बी.ई, बी.टेक.किया है तथा दिल्ली आईआईटी से पास आउट है। इनकी प्राथमिकता हमेशा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना,क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ क्रिमिनलस के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना तथा आमजन की पुलिस से संबंधित समस्याओं का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। जोखिम व चुनौतीपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है। वे हरियाणा के अनेक जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत रह चुके हैं। अपनी नियुक्ति के दौरान संबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू एवं शांतिपूर्वक बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनाती के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट कर्मियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संगठित अपराध के साथ जिले में नशा उन्मूलन,सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए  जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही अपराधियों को सूचना और पनाह देने वालों के खिलाफ भी उदाहरणात्मतक कार्रवाई की जायेगी।सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा पलवल में सुगम यातायात बनाने के लिये भरसक प्रयास किए  जायेंगे। जिला में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में आमजन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। पुलिस अधीक्षक  ने जिला पुलिस मुख्यालय के सभी ब्रांच प्रभारियों को मेहनत व ईमानदारी से कार्य समय अवधि पर  करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले किसी भी आगंतुक से सभ्य तरीके से पेश आए। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।

Related posts

व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर आमजनों धोखे से अपने बैंक खाते में पैसा डलवाने वाले एक ठग दंपति अरेस्ट।

Ajit Sinha

20000 रूपए के इनामी एक खूंखार अपराधी अमित उर्फ़ काले पकड़ा गया, हत्या व हत्या की कोशिश के 7 मुकदमे दर्ज है।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 चोर और एक स्क्रैप डीलर को किया अरेस्ट, इन कब्जे से मोबाइल टावर के पुर्जे/कार्ड बरामद।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x