Athrav – Online News Portal
अपराध पंचकूला

नई डीसीपी पंचकूला श्रीमती हिमाद्री कौशिक ने आज अपना पदभार संभाला।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला: शहर के लिए नई डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक आईपीएस ने आज सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पंचकूला के नए डीसीपी पंचकूला श्रीमती हिमाद्री  कौशिक उनके कार्यालय पहुंचने पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला में  एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन आईपीएस ने बुके भेंट कर स्वागत किया । नई डीसीपी 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वह देहरादून,उत्तराखंड की रहने वाली है। उन्होंने बी. ई केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। इससे पहले वह बतौर एएसपी यमुनानगर व करनाल में रह चुकी है और पंचकूला में बतौर डीसीपी उनकी पहली पोस्टिंग है ।

डीसीपी नें पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि शहर में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना और महिलाओं व साइबर अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली पदार्थों को जड़ से खत्म करना है । इसके साथ ही साइबर अपराधों को लेकर उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और साथ ही पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।डीसीपी ने बताया कि पंचकूला शहर राज्य का बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है । यहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए खास ध्यान रखा जाएगा। आम जनता को हर प्रकार की सुविधा जो पुलिस दे सकती उसको देने का प्रयास किया जाएगा।

Related posts

एनसीबी कण्ट्रोल रूम को 9050891508 पर दें गुप्त सूचना, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने नशा न करने की शपथ ली-श्रीकांत जाधव

Ajit Sinha

डीसी कार्यालय के अधीक्षक वेद प्रकाश 20000 और सब इंस्पेक्टर 4000 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस ने अरेस्ट किया।

Ajit Sinha

बीबीए कर रहे छात्र ने नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाई, इलाज के दौरान मौत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x