Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

शैक्षिक संस्थानों में ऑनलाइन ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय के जरिए ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़-अरेस्ट


अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा:नोएडा कोतवाली 126 पुलिस ने शहर के कॉलेजों, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षिक संस्थानों में ऑनलाइन ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय से ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.नोएडा पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र सहित 5 शातिर लोगों को सेक्टर 125 मे स्थित यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी और विदेशी ड्रग्स बरामद किए गए हैं. पुलिस की गिरफ्त मे खडे गैंग का सचिन, सागर भट्ट, निशांत, हर्ष झा, चेतन अदल को थाना सेक्टर- 126 क्षेत्र के अंतर्गत यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी और विदेशी ड्रग्स बरामद किए गए  हैं. डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली थी, नोएडा में सेक्टर- 125 मे स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी, अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्रों और आस-पास रहने वाले लोगों को ड्रग्स सप्लाई किया जा रहा है.

जिस पर कार्यवाही करते हुए इस पांचो को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से अवैध शिलांग गांजा वजन करीब 12 किलो 700 ग्राम, 90 ग्राम चरस, 05 ग्राम विदेशी गांजा OG जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10-15 लाख रुपये है. 5 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और सप्लाई में इस्तेमाल किए  जाने वाली मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद कर सीज किए गए हैं।  डीसीपी नोएडा ज़ोन ने बताया कि इन आरोपियों का काम अलग अलग था. गैंग का सरगना सचिन है, जो मध्यप्रदेश से चिन्टू नाम के व्यक्ति से शिलांग गांजा को मंगाता है. इसकी बाजार में कीमत 90 हजार रुपये प्रति किलो है. सागर भट्ट दिल्ली के एक यूनिवर्सिटी में पढ़ता था. जो SNAPCHAT, TELEGRAM, WHATSAPP और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से अलग-अलग यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्रों से जुड़ा था. डिमांड पर ड्रग्स की डिलीवरी और सप्लाई कराता है. सप्लाई के लिए इस लोगो ने अपने खुद के राइडर रखे हुए हैं.निशांत मादक पदार्थों की डिलीवरी व सप्लाई हेतु राइडर का भी काम करता था,चेतन प्राइवेट यूनिवर्सिटी का होटल मैनेजमेन्ट कोर्स का चतुर्थ वर्ष का छात्र है, जो विदेशी ड्रग्स OG व चरस खरीदकर नोएडा स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को मादक पदार्थ बेचता था. आरोपी ड्रग्स सप्लाई के लिए PORTER एप्प का भी प्रयोग करते हैं. आरोपियों के कब्जे से OG नाम का एक विदेशी गांजा बरामद किया है, जिसकी मांग भारतीय गांजे से काफी अधिक होती है. इसकी काफी डिमांड में रहता है, जिसके प्रत्येक पैकेट को ये लोग 7-8 हजार रुपए में बिकते हैं तथा शिलांग गांजा पूर्ण रूप से AIR CONDITIONER में उगाया जाता है. पुलिस का कहना है कि अभियुक्तगण के पूछताछ पर मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले एक अन्य व्यक्ति अनित सोम का नाम भी प्रकाश में आया है. अभियुक्तगण चिन्टू व अनित सोम की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगा.

Related posts

फरीदाबाद: आयुष अस्पताल के डा. सतीश कुमार को नकली सर्टिफिकेट और पैसों की नकली रसीद जारी करने पर पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

एक सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया ने अपने गर्ल फ्रेंड को मारी गोली, सड़क पर तड़प रही लड़की को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद पुलिस के 18 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, पुलिस आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह का किया गया आयोजन।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x