Athrav – Online News Portal
नोएडा

सूर्य उपासना का सर्वोत्तम पर्व छठ महापर्व के सजे सजे खूबसूरत घाट, छठ गीत के साथ गूंजेगा, छक्के- चौकों शोर।


अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा : नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का छठ महापर्व शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। खरना के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत जारी है और शाम 05 बजे अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 20 नवंबर को सुबह पांच बजे उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जिसके बाद छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. आज छठ पूजा स्थल पर क्रिकेट वर्ल्ड कप को लाइव देखने की व्यवस्था की गई है

महापर्व के लिए सेक्टरों और सोसाइटियों में 100 से अधिक कृत्रिम घाट तैयार हो रहे हैं। नोएडा में 50 के करीब घाट प्राधिकरण के सहयोग से बनाए गए हैं। प्राधिकरण के सीईओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को गंगाजल की आपूर्ति बेहतर करने और घाटों पर पानी के टैंक उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। आज गंगाजल से इन घाटो भरा जाएगा। साथ ही गुलाब जल और गुलाब की पंखुड़ियों भी डाली जाएंगी।

प्रवासी महासंघ के सहयोग से नोएडा स्टेडियम में शहर में सबसे बड़ा छठ घाट बन रहा है। यहां अर्घ्य देने के लिए हजारों व्रतधारी जुटेंगे। 19 और 20 नवंबर को सामूहिक रूप से कई बड़े आयोजन होंगे। नोएडा सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी प्लॉट-8 और पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी के बीच स्थित सेंट्रल पार्क में  श्री छठ पूजा महोत्सव  का आयोजन कर रही है। यहाँ पर आज छठ पूजा स्थल पर क्रिकेट वर्ल्ड कप को लाइव देखने की व्यवस्था की गई है। मैच के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।

नेफोवा फाउंडेशन एवं पूर्वांचल एकता मंच ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति चौक स्थित छठ घाट बनाया है घाट में आज से पानी भरने का काम शुरू हो गया है एवं चारों तरफ लाइट की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान घरों में और बनाये गये कृत्रिम घाट छठ मइया के गीत गूंज रहे है। कल छठ पूजा के ही दिन वर्ल्ड कप का फाइनल भी है इसलिए क्रिकेट प्रेमियों के लिए मैच के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। बाजारों अभी सजे हुए है, पूजा सामग्रियों के साथ कपड़ों की भी खरीदारी हो रही है। थाना सेक्टर -126 क्षेत्र के अंतर्गत बने छठ पूजा घाट का निरीक्षण करते हुए अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनंद कुलकर्णी द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. छठ पूजा के मद्देनजर यहां महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली की ओर जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग और हरनंदी पुल कुलेसरा पर रविवार दोपहर तीन बजे से यातायात मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों का चरखा गोल चक्कर से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा, ये वाहन डीएनडी और चिल्ला होकर दिल्ली की ओर जा सकेंगे। वहीं महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर की ओर मोड़ा जा सकता है। हरनंदी कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेज-दो की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की और मोड़ा जाएगा।

Related posts

पति ने पत्नी और सास पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, फिर अपने ऊपर भी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश।

Ajit Sinha

पार्किंग में खड़ी कार में विस्तारा एयरलाइंस कंपनी के मैनेजर का शव मिला, सुसाइड नोट बरामद, आत्महत्या की आशंका

Ajit Sinha

थ्री व्हीलर पर सवार होकर लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x