Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद मनोरंजन

फरीदाबाद: आकाश गुप्ता के दो साल के कार्यकाल को भुलाना आसान नहीं होगा, फीवा प्रधान का चुनाव 29 जुलाई को।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की आगामी चुनाव 29 जुलाई को सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में आयोजित की जाएगी। इस चुनाव की तैयारी पूरी जोर शोर के साथ की जा रही हैं। होने वाले इस चुनाव को लेकर प्रॉपर्टी कारोबारियों में बहुत उत्साह हैं, यह संस्था फरीदाबाद की बहुत ही पुरानी और पैसों वालों की संस्था है, और फरीदाबाद में होने वाले इस चुनाव की प्रॉपर्टी क़ारोबारियों में काफी चर्चा हैं, की अगला प्रधान इस एसोसिएशन का कौन होगा, अभी तो पूरी तरह से सस्पेंस हैं, पर सैकड़ों सदस्यों में ख़ुशी हैं। इस उपरोक्त संस्था में कुल 520 सदस्य हैं। अब तक 7 जोनों में 50 से अधिक सदस्य कार्यकारिणी सदस्य के लिए अपने -अपने नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इसके बाद ही प्रधान , उप-प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष के पद लिए वोट डाले जाएंगे।

आइए जानते हैं बीते दो सालों में प्रधान आकाश गुप्ता का कार्यकाल कैसा रहा, बीते दो सालों में प्रधान आकाश गुप्ता ने जनहित कार्य करते हुए मेधा रक्तदान शिविरों के साथ हेल्थ चेकउप कैंप आयोजित किए, जिसमें सैकड़ों यूनिट ब्लड एकत्रित की, ये नेक नियत से किए कार्य में का पूर्ण फायदा, कोरोना महामारी के दौरान जरुरत मंद मरीजों को मिला, जिन्हें ब्लड की सख्त जरुरत थी। इतना ही नहीं कोरोना काल के दौरान लोगों को घरों में रहने, कारोबार ठप होने की वजह से ज्यादा त्तर लोग दिमागी परेशानी से गुजर रहे थे,

इसमें ऐसे भी लोग थे जो बीमारी होने, अपनों को खोने की गम से जूझ रहे थे, इस दौरान वजह कोई भी हो, इस दौरान सभी तीज त्यौहार और शादी विवाह पर पूर्ण रूप से रोक लगी हुई थी। इन सभी लोगों के चेहरे पर रौनक और मुस्कान लाने के लिए उन्होनें शानदार होली व दीपावली उत्सव आयोजित की ,इस दौरान लोग अपने-अपने दोस्तों के संग मस्ती में झूम सकें, उत्साहित हो सके, और मिले गम को भुला सके, और सभी लोग तनाव मुक्त हो सके, ताकि फिर से अपना नया जीवन शुरू कर सकें, इसके साथ ही, पौधरोपण व खेल जैसे कई कार्यक्रम भी आयोजित किए।         

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जीएसटी कलेक्शन में हरियाणा देश में चौथे नंबर पर – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha

फरीदाबाद : हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा ‘विजन डाॅक्यूमेंट’ का लोकार्पण सीएम 25 अगस्त को शुभारंभ करेंगे

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: मानव रचना शिक्षण संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, अभी तक की जांच में नहीं मिला कुछ भी।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//fodsoack.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x