Athrav – Online News Portal
Uncategorized

महेंद्रगढ़ : श्री आदर्श रामलीला का मंचन 18 सितम्बर से

विनीत पंसारी की रिपोर्ट 

महेन्द्रगढ़ :हर वर्षों की भाँति इस वर्ष भी स्थानीय सब्जीमण्डी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी(रजि.) के भव्य रंगमंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की मानवीय लीला मंचन का शुभारंभ दिनांक 18 सितम्बर (सोमवार)को रात्रि 8 बजे किया जाएगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व संसदीय सचिव राव दानसिंह जी होंगे जो भगवान श्री गणेश तथा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके इस 13 दिवसीय रामलीला मंचन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे ।

      उपरोक्त जानकारी देते हुए रामलीला के मुख्य प्रधान सुरेन्द्र बंटी एवं कार्यभारी प्रधान जोगेन्द्र सेठ ने बताया कि भाई गगन सैनी की देखरेख में लगभग एक महीने से चल रही रिहर्सल में रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । डायरेक्टर लक्ष्मी नारायण सैनी एवं कलाकारों के प्रधान अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला मंचन के दौरान जयपुर राजस्थान की मशहूर जूली एण्ड पार्टी के द्वारा भी गायन,वादन एवं नृत्य कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा ।       भव्य रंगमंच की सजावट, बेहतरीन अभिनय एवं सुन्दर दृश्य रामलीला के आकर्षक का केंद्र रहेंगे । इस अवसर पर रामलीला के सर्वेसर्वा रामसिंह यादव, पूर्व प्रधान हररीसिंह यादव, मनोहरलाल यादव, गोविन्द सैनी, धीरेश यादव, भगवान सिंह सैनी, प्रकाश सैनी, हरीशंकर कौशिक, सुरेश गोस्वामी, मोई गूर्जर ,दौलत सैनी, दीपक सिंगला तथा कप्तान मंगल सिंह यादव सहित रामलीला के समस्त पदाधिकारी ,कलाकार एवं पत्रकार महोदय विशेषतौर से उपस्थित रहेंगे । इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।

 

गौशाला में गौवंश सेवा ग्रुप के सदस्यों ने किया श्रमदान
महेन्द्रगढ़, 11सितम्बर(विनीत पंसारी) गौवंश की सेवा ग्रुप महेन्द्रगढ़ के सदस्यों ने रविवार को श्री गौशाला धोलपोश आश्रम के प्रांगण में सफाई अभियान चलाया।
ग्रुप के सदस्यों ने गऊओं के बैठने के स्थान के कचरे को साफ किया तथा आसपास के क्षेत्र की भी सफाई की। ग्रुप के प्रधान पवन भारद्वाज ने कहा कि ग्रुप द्वारा यह श्रमदान रविवार व किसी अवकाश के अवसर पर क्षेत्र की किसी एक गौशाला में किया जाता है।
इस श्रमदान के दौरान खास बात यह रही कि इसमें छोटे बच्चों हर्ष,हर्षिता,पप्पू आदि ने भी अपनी क्षमतानुसार योगदान दिया। ग्रुप के प्रधान ने बच्चों के गौसेवा के प्रति रूझान की सराहना की।
इस अवसर पर गौसेवक प्रमोद यादव,नवीन बुचावासिया,संजय राठी,बालकृष्ण,जे पी भारद्वाज,केशव अग्रवाल,गिनेश गोयल,सुराज भारद्वाज,राहुल सैनी,महेन्द्र मांढिया,संदीप भांडोर सहित गौशाला स्टाफ उपस्थित था।

Related posts

Apple, Google, Uber join fight against Donald Trump travel ban

Ajit Sinha

फरीदाबाद : बदर पुर बॉर्डर -सराय नेशनल हाइवे दो पर टोल कर्मचारियों ने लगाया था जाम, पुलिस ने जाम खुलवाया, अब टोल फ्री चल रहा हैं, पुलिस।

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ : हम प्रतिदिन ताली वादन करें तो हम कभी भी बीमार नहीं होंगे ।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x