Athrav – Online News Portal
हरियाणा

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में आरक्षण को लेकर मांगे सुझाव-दर्शन सिंह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ: हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत न्यायाधीश दर्शन सिंह ने आज यहां राष्टीय व राज्य स्तरीय विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के संबंध में बातचीत की और सुझाव लिए। हरियाणा निवास में आयोजित बैठक में सभी दलों ने भारतीय संविधान में किए गए प्रावधान अनुसार ही पंचायती राज संस्थाओं के आगामी चुनाव में पिछडे़ वर्ग के लोगोें को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की।

पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन ने कहा कि सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के लोगों को शैक्षणिक क्षेत्र में आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में भी आरक्षण का लाभ देेने के लिए प्रदेश भर में लोगों से सुझाव आमंत्रित किए गए है। आयोग द्वारा अब तक फरीदाबाद, गुरूग्राम, रोहतक, हिसार, करनाल व अम्बाला डिविजन में  कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

इस बैठक में राजनैतिक दलों में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य उप प्रधान रमेश पाल, नरेश सैनी व ओबीसी मोर्चा के जसबीर सिंह बंजारा, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान राजकुमार सैनी, सदस्य रंजीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, इनेलो से नरेन्द्र सिंधेर, बीएसपी से एडवोकेट गुरमुख सिंह सहित कई सदस्यों ने विस्तार से अपने सुझाव रखे। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एस के गक्खड़, सदस्य श्याम लाल जांगड़ा, अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव मुकुल कुमार, अधीक्षक रोजी रानी भी उपस्थित रहे।

Related posts

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने की पुलिस को 57 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा

Ajit Sinha

एसवाईएल को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों की सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई सार्थक चर्चा

Ajit Sinha

चंडीगढ़: पूर्व विधायक भरत सिंह छोक्कर आम आदमी पार्टी में शामिल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x