Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

ब्रेकिंग न्यूज़: चिंटल पैराडिसो हादसा मामले की जांच में पारदर्शिता हो और वह नजर भी आए- राव इन्द्रजीत सिंह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरूग्राम के सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडिसो रिहायशी सोसायटी में हुए हादसे की जांच में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और लोगों को पारदर्शिता नजर भी आनी चाहिए। राव इंद्रजीत सिंह बुधवार को गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में चिंटल पैराडिसो हादसे में अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में हो रही जांच से स्थानीय निवासियों की संतुष्टि होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के हादसे ना हों, इसके लिए शीर्ष वरियता प्राप्त संस्थानों के एक्सपर्ट्स को पैनल पर रखा जाए ताकि कहीं से भी निर्माण में कमी के बारे में शिकायत प्राप्त होने पर एक्सपर्ट्स की टीम बनाकर उससे स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम उत्तर भारत का तेजी से विकसित होता शहर है और इस शहर के बारे में किसी भी स्तर पर विश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए। नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कानून के अनुसार कार्रवाई हो।

उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अध्यक्षता में भी आरडब्ल्यूए की बैठक हुई थी और इसी कड़ी में आज की बैठक आयोजित की गई। प्रदेश में सुरक्षित, सुविधाजनक व भविष्य की जरूरत के अनुसार ग्रपु हाउसिंग सोसायटी विकसित करने की दिशा में काम किया जाएगा और इन सोसायटियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को अब तक चिंटल पैराडिसो हादसे तथा एनबीसीसी सोसायटी के मामले में अब तक हुई कार्रवाई  के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि चिंटल पैराडिसो हादसे की जांच की जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में गठित कमेटी यह जांच कर रही है। इसके अलावा आईआईटी दिल्ली के एक्सपर्ट्स की टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बिल्डर तथा सोसायटी के डायरेक्टरों के खिलाफ पुलिस में  मामला दर्ज करके तफ्तीश की जा रही है। इस सोसायटी के डी-टावर के सभी परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है। इन प्रभावित परिवारों को तीन विकल्प दिए गए हैं। बैठक में जिला नगर एवं योजनाकार विभाग के डीटीपी आर एस भाट  ने बताया कि चिंटल पैराडिसो सोसायटी के डी टावर में 64 फ्लैट है जिनमें से 58 फलैट अलॉट किए गए थे जिनमें 45 परिवार रह रहे थे। इनमे से 23 फ्लैट ऑनर थे और 22 किराएदार थे। इनमें से 7 परिवारों ने स्वेच्छा से कहीं और शिफ्ट कर लिया है जबकि 3 अन्य परिवार भी अपने स्तर पर शिफ्ट कर रहे हैं। अन्य 27 परिवारों को ब्लॉक ए, बी, सी और जे में  शिफ्ट कर दिया हैं। इस सोसायटी वासियों द्वारा इससे पहले जुलाई में दी गई शिकायत के बारे में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा पूछे जाने पर डीटीपी आर एस भाट ने बताया कि उस समय बालकनी की छत का हिस्सा गिरा था जिसके बारे में शिकायत मिलते ही बैठक बुलाकर बिल्डर को आवश्यक कार्रवाई  करने की हिदायत दी गई थी। बिल्डर के मेंटेनेंस इंजीनियरिंग विंग को ही काम करना था। बिल्डर को भी स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने के लिए कहा गया था। बैठक में पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने बताया कि चिंटल पैराडिसो मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और मामले की पुलिस तफ्तीश की जा रही है। आईआईटी दिल्ली के एक्सपर्ट्स की टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई  उसी आधार पर की जाएगी क्योंकि पुलिस कार्यवाही में सबूतों की आवश्यकता होती है। बैठक में मंडलायुक्त राजीव रंजन, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, जिला एवं नगर योजनाकार विभाग के निदेशक के एम पांडुरंग, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, नगर निगम आयुक्त मुकेश आहूजा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण प्रशासक जसप्रीत कौर, डीसीपी वेस्ट दीपक, नगर निगम की मुख्य नगर योजनाकार मधु स्मिता, एसटीपी संजीव मान, डीटीपी आर एस भाट व संजय कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

सामाजिक कार्यकर्ता देव कुमार और साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

Ajit Sinha

बदमाशों ने भाई की हत्या करने के लिए आए, जब भाई नहीं मिला तो उसकी बहन की पीट पीट कर हत्या कर दी, 4 गिरफ्तार  

Ajit Sinha

सवा 6 करोड़ रूपए की ठगी करने वाले मुख्य साइबर ठग मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया, देश छोड़ कर भागने के फ़िराक में था।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x