Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा सरकार ने आगामी 31 मार्च तक राज्य में सरकारी कर्मचारियों के तबादलें पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आगामी 31 मार्च,2021 तक राज्य में सरकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है जिसके कारण सभी विभागों में काम का भारी दबाव है।

ऐसी परिस्थितियों में किसी सरकारी कर्मचारी का एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर स्थानांतरण करना जनता के हित में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसी तथ्य को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने अपने विभागों,बोर्डों, निगमों आदि में 31 मार्च,2021 तक कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

पलवल ब्रेकिंग:हरियाणा एंव पंजाब कोर्ट के फर्जी आदेश दिखा, एक शख्स से 28.5 लाख रूपए ठगने वाला आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

हरियाणा के 9 जिलों में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुलाई अहम बैठक।

Ajit Sinha

सारेगामापा फेम गायिका डॉ. रिकू कालिया व जानी मानी लोक गायिका वंदना मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!